
मुंबई/चेन्नई। तमिल फिल्मों के सुपरस्टार (Thalapathy Vijay) इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी 'बीस्ट' (Beast) को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में उनकी हीरोइन पूजा हेगड़े हैं। विजय और पूजा हेगड़े का एक गाना अरेबिक कुथु (Arabic Kuthu) मेकर्स ने यूट्यूब पर रिलीज किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है। रिलीज के कुछ घंटों में ही इस गाने को करीब 19 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। इस गाने को 10 मिलियन व्यूज तो महज रिलीज के 4 घंटे में ही मिल गए थे। बता दें कि इससे पहले फिल्म पुष्पा के गाने 'सामी सामी' और श्रीवल्ली काफी वायरल हुए हैं।
अरेबिक कुथु (Arabic Kuthu) गाने का क्रेज अब साउथ से लेकर नॉर्थ बेल्ट में भी फैल रहा है। गाने में लोगों को विजय और पूजा हेगड़े की केमेस्ट्री काफी पसंद आ रही है। गाने को नेल्सन और अनिरुद्ध ने खास अंदाज में बनाया है। इस गाने पर विजय और पूजा डांस करते नजर आ रहे हैं। यह गाना बीट्स और मूव्स का एक मजेदार मिक्सचर है। बता दें कि ‘अरबिक कुथु’ गाने को अनिरुद्ध रविचंदर और जोनिता गांधी ने गाया है।
ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि ये गाना कई रिकॉर्ड बना सकता है। गाने को लेकर पूजा हेगड़े ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि बीस्ट के लिए मेरा आज आखिरी दिन है। ये मेरे लिए एक रैपअप है। तो दोस्तों अब सीधे मिलते हैं थिएटर्स में। बता दें कि बीस्ट 14 अप्रैल को रिलीज होगी। इस फिल्म में विजय और पूजा हेगड़े के अलावा योगी बाबू, जॉन विजय, अपर्णा दास, लिलीपुट फारुकी भी काम कर रहे हैं।
बीस्ट के लिए विजय को मिले 100 करोड़ :
बता दें कि विजय जोसेफ को फिल्म बीस्ट (Beast) के लिए भी अच्छी खासी बड़ी रकम मिली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सन पिक्चर्स के प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही बीस्ट से उन्हें 100 करोड़ रुपए फीस मिली है। ये फिल्म इस साल अप्रैल में कई भाषाओं में रिलीज होने वाली है। बता दें कि फिलहाल फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन काम चल रहा है। बीस्ट में विजय के साछ पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) लीड रोल प्ले करती नजर आएंगी।
ये भी पढ़ें :
Randhir Kapoor Birthday: जिसकी खातिर Kareena Kapoor के पापा ने लिया था सबसे पंगा, उसी ने छोड़ा साथ
Kavita Kaushik Birthday: अभिनय नहीं बल्कि ये काम करना चाहती थीं कविता कौशिक, FIR से मिली शोहरत
चेहरे पर झुर्रियां और बिना मेकअप दिखी Kareena Kapoor तो अपनी पीठ की नुमाइश करती नजर आई Urfi Javed
Madhubala Birthday: मोहब्बत वाले दिन पैदा हुई पर नहीं मिला सच्चा प्यार, घुट-घुटकर गुजारी सारी जिंदगी
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।