
एंटरटेनमेंट डेस्क, FIFA World Cup । बॉलीवुड फिल्म मेकर और कोरियोग्राफर फराह खान एक बेहद एक्टिव सोशल मीडिया यूजर हैं। वे अक्सर अपनी फैमिली पिक्स फैंस के साथ शेयर करती हैं। हालांकि ज्यादातर वह अपने बच्चों के बारे में ज्यादा पोस्ट नहीं करती हैं। हाल ही में कतर में फीफा विश्व कप 2022 के फाइनल मैच के दौरान उनके बेटे जार कुंदर की एक झलक भी देखने को मिली थी । जार ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने फैंस फाइनल मैच से अपडेट भी कराया था।
फराह खान के बेटे ने किया था कमिटमेंट
रविवार को जार कुंदर ने अपने ऑफीशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक सेल्फी शेयर की थी । कैप्शन में उन्होंने लिखा था कि उसे स्टेडियम में अच्छी सीटें दिलाने के लिए मां के पैर दबाने होंगे। वहीं सोमवार को फराह ने ज़ार के पैर दबाते हुए एक तस्वीर शेयर की है। उन्होंने तस्वीर को कैप्शन दिया, "सुबह की प्रैक्टिस #वर्ल्डकप खतम हो गया बेटा.. अब बकाया चुकाओ.. #czarkunder #qatar" बोले, 'मैं आगे बढ़ चुका हूं, बाकी सब कब जाएंगे' ।
फराह खान ने शेयर की तस्वीर -
रवीना टंडन सहित कई सेलेब्रिटी ने किया कॉमेन्ट
उनके कई सेलिब्रिटी फ्रेंडस और फैंस ने उनकी पोस्ट पर कॉमेन्ट किया है। उन्होंने अपने बच्चों को अच्छे संस्कार देने के लिए तारीफ की है। एक्ट्रेस रवीना टंडन ने लिखा, "हाहाहाहा मेरा कल पूरे दिन मेरा बैग साथ रहा। आज की सेवा बाकी है।" कोरियोग्राफर मर्ज़ी पेस्टनजी ने कहा, "बेहतर होगा कि वह अपनी बाकी ज़िंदगी ऐसा करते रहें।" उनके प्रशंसकों में से एक ने लिखा, “सूद के साथ वसूली” इंटरनेट यूजर्स ने कहा कि फराह का बेटा अपनी बातों पर खरा उतरा है।
कतर के स्टेडियम फाइनल मैच देखने शाहरुख खान, कार्तिक आर्यन, रणवीर सिंह, मोहनलाल और ममूटी,फराह खान सहित कई इंडियन सेलेब्रिटी मौजूद थीं।
और पढ़ें...
2023 में रिलीज होंगी तमिल सिनेमा की ये 5 बड़ी फ़िल्में, करीब 1000 करोड़ रुपए का लगा है दांव
फिल्म प्रमोशन के दौरान सुपरस्टार पर फेंकी चप्पल, VIRAL हो रहा वीडियो
5 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ बुक माय शो पर छाई 'KGF Chapter 2', TOP 5 में बॉलीवुड की सिर्फ एक फिल्म
'बेशरम रंग' विवाद पर भड़की नसीरुद्दीन शाह की पत्नी रत्ना, बोलीं- लोगों की थाली में खाना नहीं और...
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।