
मुंबई. आलिया भट्ट (Alia bhatt)का मेहंदी का रंग अभी उतरा भी नहीं है कि वो काम में जुट गई हैं। रणबीर कपूर भी अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट को पूरा करने के लिए अपनी नई नवेली दुल्हन को घर छोड़कर निकले। सोमवार को उन्हें सुबह टी सीरीज के ऑफिस के बाहर स्पॉट किया गया। हालांकि इस दौरान वो मीडिया से दूरी बनाए रखे। अब आलिया भट्ट भी अपनी अपकमिंग मूवी की शूटिंग शुरू करने जा रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वो इसी हफ्ते शूटिंग शुरू करने वाली हैं जिसके लिए वो राजस्थान के शहर जैसलमेर रवाना होंगीं। वहां वो रणवीर सिंह के साथ रॉकी और रानी की प्रेम कहानी मूवी की शूटिंग करेंगी। शादी से दो दिन पहले वो इस मूवी के गाने की शूटिंग के लिए मुंबई से बाहर गई थी। रणवीर सिंह के साथ सेट की कुछ तस्वीरें वायरल हुई थी।
इस मूवी की शूटिंग दिल्ली में हुई। अब अगले शेड्यूल की शूटिंग जैसलमेर में है। धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रहे इस मूवी में आलिया रणवीर सिंह के अलावा जया बच्चन, धर्मेंद्र और शबाना आजमी मुख्य भूमिका में हैं। जैसलमेर में शूटिंग करते आलिया भट्ट समेत ये किरदार भी नजर आने वाले हैं।
रणबीर कपूर की ये है अपकमिंग मूवीज
बता दें कि रणबीर कपूर लव रंजन निर्देशित फिल्म में काम कर रहे हैं। इस फिल्म में इनके साथ श्रद्धा कपूर और डिंपल कपाड़िया भी नजर आएंगे। हालांकि इस मूवी का नाम अभी तक कंफर्म नहीं हुआ है। जानकारी की मानें तो मूवी साल 2023 में रिलीज होगी। इसके अलावा एक्टर एनिमल, शमशेरा और ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगे।
बता दें कि ब्रह्मास्त्र में रणबीर और आलिया भट्ट एक साथ नजर आएंगे। इससे पहले रियल लाइफ के कपल ने कभी रील लाइफ पर साथ नजर नहीं आए। पहली बार इस मूवी में रोमांस करते दिखाई देंगे। 9 सितंबर को मूवी रिलीज होगी।
हनीमून पर नहीं जा रहे कपल
गौरतलब है कि आलिया और रणबीर 14 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधे। 16 को उन्होंने वास्तु अपार्टमेंट में ही परिवार और कुछ दोस्तों के लिए पार्टी होस्ट किया। दोनों ने हनीमून जाने का प्लान पोस्टपोन कर दिया है। पहले अपने सारे प्रोफेशनल काम निपटाएंगे इसके बाद रवाना होंगे।
और पढ़ें:
IPL STUDIO में लगड़ाते दिखें हरभजन सिंह और अभिषेक बच्चन, VIDEO देख फैंस ले रहे मजे
अनिल कपूर-हर्षवर्धन के बीच छिड़ी जंग, बाप-बेटे को लेकर बनी 'थार' का ट्रेलर आउट
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।