वेंटिलेटर पर जिंदगी की जंग लड़ रहीं एक्ट्रेस एंड्रिला शर्मा, दो बार दे चुकीं कैंसर को मात

Published : Nov 04, 2022, 04:08 PM IST
वेंटिलेटर पर जिंदगी की जंग लड़ रहीं एक्ट्रेस एंड्रिला शर्मा, दो बार दे चुकीं कैंसर को मात

सार

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, एंड्रिला शर्मा पहले सर्जरी और कई कीमोथेरेपी सेशंस से गुजर चुकी हैं और डॉक्टर्स उन्हें कैंसर मुक्त भी बता चुके थे। उन्होंने ठीक होने के बाद शूटिंग भी शुरू कर दी थी। लेकिन अब उनके बारे में चिंताजनक ख़बरें आ रही हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बांग्ला एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस एंड्रिला शर्मा (Aindrila Sharma) अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रही हैं। बताया जा रहा है कि वे कोमा में हैं और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। डॉक्टर्स के मुताबिक़, इंट्रा सेरिब्रल हेमरेज के चलते उनके शरीर का एक हिस्सा लकवाग्रस्त हो गया है। बताया जा रहा है कि एंड्रिला बीते कुछ सालों में दो बार कैंसर को मात दे चुकी हैं। लेकिन अब एक बार फिर उनकी तबियत बिगड़ गई है और इस बार उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

दिमाग में कई थक्के मिले हैं 

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, एंड्रिला की नब्ज अस्थिर है। डॉक्टर्स को उनके दिमाग में खूब के कई थक्के मिले है, जिसके चलते उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। बुधवार यानी 2 नवम्बर को जारी हुए हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक़, एंड्रिला की हालत में सुधार के कुछ संकेत दिखाई दिए थे। लेकिन इसके बाद उनकी हालत बिगड़ी और उन्हें वेंटिलेटर पर रखना पड़ा। रिपोर्ट्स में अस्पताल से जुड़े सूत्रों के हवाले से लिखा है कि एंड्रिला कथिततौर पर कोमा में हैं।

फैन्स और फ्रेंड्स कर रहे सलामती की दुआ

जैसे ही एंड्रिला  के वेंटिलेटर पर शिफ्ट किए जाने की खबर मीडिया में वायरल हुई, उनके चाहने वाले फैन्स और करीबी उनकी सलामती की दुआ करने लगे। सोशल मीडिया एके जरिए एंड्रिला  की सलामती के लिए दुआ करते हुए एक्ट्रेस श्रीलेखा मित्रा और अलिविया सरकार ने उन्हें फाइटर बताया। जबकि अभिनेता गौरब रॉय चौधरी ने उनके लिए प्रार्थना करते हुए कहा, "यह बहुत ही हैरान करने वाली और दुखद खबर है। हम सभी उनकी रिकवरी के लिए प्रार्थना करते हैं। वे दिल से काफी बहादुर हैं और मुझे यकीन है कि वे जल्दी ही रिकवर हो जाएंगी।"

हमेशा से एक्ट्रेस बनना चाहती थीं

एंड्रिला शर्मा हमेशा से एक्ट्रेस बनना चाहती थीं। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि गुजरे जमाने की एक्ट्रेस सुचित्रा सेन उनकी फेवरेट हैं और वे उनसे प्रेरणा लेकर एक दिन उन्हीं के जैसी बनना चाहती हैं। एंड्रिला ने अपना एक्टिंग डेब्यू टीवी शो 'झुमुर' से किया था, जिसमें उनके को-एक्टर सब्यसाची चौधरी थे। बताया जाता है कि वे सब्यसाची को डेट भी कर रही हैं।

बंगाली फिल्म में दिखीं पिछली बार

एंड्रिला हाल ही में बंगाली फिल्म 'भोले बाबा पार करेगा' में दिखाई दी थीं। फिल्म में उन्होंने अनिर्बान चक्रवर्ती की बेटी की भूमिका निभाई थी। उन्होंने OTTT प्लेटफॉर्म पर कई प्रोजेक्ट्स में काम किया है, जिनमें 'जीवन ज्योति' और 'एंड जियों काठी' शामिल हैं। 

और पढ़ें...

दर्द सहा, पागलपन की हद तक ली एक्शन की ट्रेनिंग, डायरेक्टर ने बताया कैसे'पठान' बने शाहरुख़ खान?

सलमान खान का बॉक्स ऑफिस गणित बिगाड़ेंगी ऐश्वर्या राय, 500 करोड़ की इस फिल्म से देंगी कड़ी टक्कर

प्रियंका चोपड़ा को मिस वर्ल्ड बनाने में हुई थी धांधली! 22 साल बाद हुआ चौंकाने वाला खुलासा

26 साल के जुड़वां बेटों की मां ने बिकिनी पहनकर लगाई पूल में आग, तस्वीरें देख लोग बोले- OMG!

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

कौन थे संगीतकार अभिजीत मजूमदार, 54 की उम्र में हुआ निधन-700 गानों को किया था कम्पोज
Niyasa ने एक्टर पिता की दूसरी शादी को बताया फ्रॉड? Ritika Giri के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट