ऐश्वर्या राय और उनकी बेटी की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव, 10 दिन बाद अस्पताल से मिली छुट्टी

नानावटी हॉस्पिटल में कोरोना वायरस का इलाज करा रहीं ऐश्वर्या राय और उनकी बेटी आराध्या का टेस्ट निगेटिव आया है। इसके साथ ही उन्हें अस्पताल से  डिस्चार्ज कर दिया गया है।

मुंबई। नानावटी हॉस्पिटल में कोरोना वायरस का इलाज करा रहीं ऐश्वर्या राय और उनकी बेटी आराध्या का टेस्ट निगेटिव आया है। इसके साथ ही उन्हें अस्पताल से  डिस्चार्ज कर दिया गया है। इस बात की जानकारी खुद ऐश्वर्या के पति अभिषेक बच्चन ने ट़्वीट करके दी है।

अभिषेक ने ट्वीट में लिखा, आप सबकी लगातार दुआओं के लिए शुक्रिया। शुक्र है कि ऐश्वर्या और आराध्या का टेस्ट निगेटिव आया है और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब वे घर पर ही रहेंगी। मैं और मेरे पिता मेडिकल स्टाफ की देखरेख में फिलहाल हॉस्पिटल में ही रहेंगे।

बता दें कि ऐश्वर्या और आराध्या की कोरोना रिपोर्ट 12 जुलाई को पॉजिटिव आई थी। हालांकि लक्षण दिखाई न देने की वजह से दोनों को होम क्वारैंटाइन किया गया था। करीब 5 दिन बाद यानी 17 जुलाई को मां-बेटी को हल्का बुखार आने पर नानावटी हॉस्पिटल ले जाया गया था। यहां करीब 10 दिनों तक इलाज चलने के बाद 11वें दिन उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया।

Abhishek Bachchan pens a heartfelt note for Aishwarya Rai on ...

वहीं, अमिताभ और उनके बेटे अभिषेक की रिपोर्ट 11 जुलाई को पॉजिटिव आई थी। इसके बाद उन्हें फौरन अस्पताल में भर्ती किया गया था। फिलहाल 16 दिन से दोनों का इलाज चल रहा है। वहीं, रविवार को बीएमसी ने अमिताभ बच्चन के बंगले जलसा, जनक और प्रतीक्षा के बाहर लगे कंटेनमेंट जोन के पोस्टर हटा दिए थे। ये पोस्टर अमिताभ और उनके बेटे अभिषेक के नानावटी अस्पताल में भर्ती होने के अगले दिन बंगलों को सैनेटाइज करने के बाद लगाए गए थे। 
 

अमिताभ बच्चन को अस्पताल के अकेलेपन में याद आए बाबू जी, कोरोना वार्ड से शेयर की कविता

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: नागा सन्यासियों का धांसू डांस, दिन बना देगा वीडियो #shorts #mahakumbh2025
महाकुंभ 2025 में कैसे काम करेगा अंडर वॉडर ड्रोन, IG ने दी पूरी जानकारी #Shorts
Exclusive: Dr. Surya Kant on HMPV Virus: 2 मिनट में खौफ का पोस्टमॉर्टम, सुनकर टेंशन फ्री हो जाएंगे
महाकुंभ 2025: खूबसूरत पेड़ भी करेंगे श्रद्धालुओं का वेलकम #Shorts #mahakumbh2025
महाकुंभ 2025: पुष्कर चाय की धूम, 15 अलग-अलग मसाले वाली चाय की चुस्की लेकर लोग बोले- वाह