जिस 500 करोड़ की फिल्म से कमबैक कर रही ऐश्वर्या राय, जानें कब और कौन करेगा उसका टीजर लॉन्च

मणिरत्नम की फिल्म पोन्नियिन सेलवन से ऐश्वर्या राय बच्चन कमबैक कर रही है। 500 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म का टीजर शुक्रवार 8 जुलाई को शाम 6 बजे अमिताभ बच्चन लॉन्च करेंगे। बता दें कि ये फिल्म 30 सितंबर को रिलीज हो रही है।
 

एंटरटेनमेंट डेस्क. डायरेक्टर मणि रत्नम (Mani Ratnam) की फिल्म पोन्नियिन सेलवन पार्ट 1 (Ponniyin Selvan Part 1) इन दिनों खासी सुर्खियों में है। फिल्म से जुड़े स्टार्स के लुक भी इन दिनों रिवील किए जा रहे है। हाल ही में ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) का लुक सामने आया था। बता दें कि इस फिल्म से ऐश्वर्या राय कमबैक कर रही है। वे आखिरी बार 2018 में आई फिल्म फन्ने खां में नजर आई थी। इसी बीच खबर है कि बहू ऐश्वर्या राय की कमबैक फिल्म का टीजर आज यानी 8 जुलाई को ससुर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) शाम 6 बजे डिजिटली लॉन्च करेंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म को 500 करोड़ के बजट में बताया गया है, जो इसी साल 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। बता दें कि फिल्म को लायका प्रोडक्शन ने मद्रास टॉकीज के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है। 

 

Latest Videos

पोन्नियिन सेलवन में होगा ऐश्वर्या राय का ऐसा रोल
फिल्म पोन्नियिन सेलवन पार्ट 1 से हाल ही में ऐश्वर्या राय बच्चन लुक रिवील किया गया था। बता दें कि फिल्म वे रानी नंदिनी का किरदार निभाती नजर आएगी। जैसे ही उनकी लुक रिवील हुआ, वैसे ही यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। ऐश्वर्या राय का लुक फैन्स को काफी पसंद आया था और सभी ने कमेंट्स के साथ उनकी तारीफ की थी। खबर हैं कि वे फिल्म डबल रोल यानी मां-बेटी का किरदार निभा रही है। हालांकि, इसको लेकर ऑफिशियली कोई जानकारी अभी सामने नहीं आई है। बता दें कि फिल्म में एक से बढ़कर एक साउथ स्टार्स नजर आएंगे। 


हिंदी के साथ 4 भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म
मणि रत्नम की फिल्म पोन्नियिन सेलवन को दो पार्ट में बनाया गया है। पहला पार्ट 30 सितंबर को रिलीज होगा। इस फिल्म को हिंदी के साथ ही मलयामल, कन्नड़, तमिल और तेलुगु भाषा में भी वर्ल्डवाइड रिलीज किया जाएगा। दूसरा पार्ट कब आएगा फिलहाल इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। आपको बता दें कि ये फिल्म एक पीरियड ड्रामा है, जो 1955 में आई कल्कि कृष्णामूर्ति की बुक पोन्नियिन सेलवन पर आधारित है। इसे देश की सबसे ज्यादा बजट वाली फिल्मों में से एक माना जा रहा है। 

 

ये भी पढ़ें
लगातार फ्लॉप के बाद कम नहीं हुई अक्षय-सलमान-शाहरुख की फीस, इनका अमाउंट सुन चकरा जाएगा माथा

1450 करोड़ की प्रॉपर्टी वाले करन जौहर को आखिर क्यों बचपन में झेलनी पड़ी थी ऐसी जिल्लत

जब इन 2 एक्ट्रेस को ऋषि कपूर ने दिखाई थी उनकी औकात, बेटे का मजाक उड़ता देख हुए थे आगबबूला

400 करोड़ के बजट वाली पुष्पा 2 से जुड़े 6 अपडेट्स, जानें कब रिलीज होगी अल्लू अर्जुन की फिल्म

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts