Cannes 2022: फूलों वाले ब्लैक गाउन में रेड कार्पेट पर उतरीं ऐश्वर्या राय बच्चन, टिक गईं सबकी नजरें

Published : May 18, 2022, 11:40 PM ISTUpdated : May 18, 2022, 11:41 PM IST
Cannes 2022: फूलों वाले ब्लैक गाउन में रेड कार्पेट पर उतरीं ऐश्वर्या राय बच्चन, टिक गईं सबकी नजरें

सार

ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) ने 75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) में रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरा। वह फूलों वाले ब्लैक गाउन में रेड कार्पेट पर उतरीं।

नई दिल्ली।  जिस पल का हम सभी को इंतजार था वह आखिरकार आ गया! ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) ने बुधवार को 75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) में रेड कार्पेट पर वॉक किया। रंग बिरंगे फूलों  वाले ब्लैक गाउन में ऐश्वर्या रेड कार्पेट पर उतरीं तो सबकी नजरें उनपर टिक गईं।

इससे पहले भी कई बार कान्स रेड कार्पेट पर वॉक कर चुकीं ऐश्वर्या ने काले रंग के गाउन में लोगों का ध्यान खींचा। उसके स्वप्निल पहनावे में 3D फ्लावर मोटिफ्स की एक रंगीन सिम्फनी थी। इवेंट में फोटोग्राफर्स के लिए पोज देते हुए वह मुस्कुरा रही थीं। ऐश्वर्या राय बच्चन ने जो पहना था वह एक काले रंग का गाउन था, जिसमें फूलों की बौछार थी। उसमें एक सुंदर आकर्षण था। इसमें ऑफ-शोल्डर डिटेलिंग, प्लीट्स और एक विशाल सिल्हूट थे।

अभिनेत्री ने कम से कम एक्सेसरीज के साथ स्टाइलिंग गेम में अपना जलवा बिखेरा। उसने झुमके और स्टेटमेंट रिंग्स की एक ओगल-योग्य जोड़ी को हिलाया। जहां तक उनके ग्लैम गेम की बात है उन्होंने बोल्ड स्मोकी आंखें, डिफाइन्ड भौहें और गुलाबी होंठों को रॉक किया। उन्होंने अपने बालों को मिडिल पार्टिंग स्टाइल में खुला रखा था।

ऐश्वर्या राय बुधवार शाम टॉम क्रूज की टॉप गन: मेवरिक की स्क्रीनिंग में शामिल हुईं। ऐश्वर्या राय बच्चन हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। अनुभवी कान्स सेलिब्रिटी ने अपने पति और अभिनेता अभिषेक बच्चन और बेटी आराध्या के साथ फ्रेंच रिवेरा में चेक इन किया। लोरियल की एंबेसडर ऐश्वर्या राय बच्चन फिल्म फेस्टिवल में नियमित रूप से आती रही हैं।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 के 5 सबसे कमाऊ एक्टर: अक्षय खन्ना सब पर भारी, जिनकी फिल्मों के कूट डाले 1000 करोड़!
बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस