
मुंबई. अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म तानाजी: द अनसंग वॉरियर शुक्रवार को रिलीज हुई। फिल्म देशभर में करीब 3800 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई। वहीं, अजय ने मुंबई के एक स्कूल के बच्चों के लिए फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग भी रखवाई। वे खुद भी स्कूल बच्चों के साथ मौजूद थे। इन्हीं स्कूल बच्चों में एक बच्ची ऐसी थी जिसका एक हाथ नहीं था। बावजूद इसके ये बच्ची अपने फेवरेट हीरो के लिए एक छोटा का फ्लावर पॉट तोहफे के रूप में लेकर आई। बच्ची का प्यार देख अजय भावुक हो गए। वे खुद अपनी सीट से उठकर बच्ची से मिलने पहुंचे। उन्होंने बच्ची से बात की और हाथ भी मिलाया।
तान्हाजी के लिए क्रेजी हुए दर्शक
फिल्म को लेकर दर्शकों का जबरदस्त क्रेज देखने को मिला। खास बात यह कि अजय देवगन के करियर की यह 100वीं फिल्म है। वहीं फिल्म तानाजी: द अनसंग एक ऐतिहासिक फिल्म होने की वजह से अजय ने सबसे पहले यह फिल्म स्कूली बच्चों को दिखाई। इतना ही नहीं मेकर्स के साथ मिलकर अजय ने बच्चों के लिए एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखी। उन्होंने अपने ट्विटर पर फिल्म देखते स्कूली बच्चों की फोटोज भी शेयर की है।
अजय देवगन के लिए पेटिंग बनाकर लाए बच्चे
अजय ने बच्चों की फोटो शेयर कर लिखा - हमारे युवा वो इतिहास देख रहे हैं, जिसे लोगों ने अनसुना कर दिया था। स्कूली बच्चे अजय के तान्हाजी की पेटिंग्स भी बनाकर लाए थे। फिल्म देखने के बाद स्कूली बच्चों ने अजय से ऑटोग्राफ भी लिए और उनके साथ ढेर सारी फोटोज भी क्लिक करवाई।
पत्नी के साथ 10 साल बाद
आपको बता दें कि फिल्म तान्हाजी में अजय की पत्नी काजोल भी है। दोनों 10 साल बाद एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आए। फिल्म में अजय देवगन के साथ सैफ अली खान लीड रोल में हैं। फिल्म छत्रपति शिवाजी महाराज के गहरे दोस्त तान्हाजी मालुसरे की कहानी है। तान्हाजी को छत्रपति शिवाजी महाराज का दाहिना हाथ माना जाता था। फिल्म में सैफ अली खान विलेन के रोल में हैं। वहीं काजोल तानाजी की पत्नी के किरदार में हैं।