Gangubai Kathiawadi: पठानी सूट, आंखों में सुरमा और दाढ़ी में जच रहे Ajay Devgn, सामने आया एक्टर का नया Look

Published : Feb 19, 2022, 04:56 PM ISTUpdated : Feb 19, 2022, 04:57 PM IST
Gangubai Kathiawadi: पठानी सूट, आंखों में सुरमा और दाढ़ी में जच रहे Ajay Devgn, सामने आया एक्टर का नया Look

सार

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की अपकमिंग फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' (Gangubai Kathiawadi) 25 फरवरी को रिलीज हो रही है। इससे पहले मेकर्स ने फिल्म का एक नया प्रोमो रिलीज किया है। इसमें अजय देवगन (Ajay Devgn) रहीम लाला के किरदार में नजर आ रहे हैं।

मुंबई। आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की अपकमिंग फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' (Gangubai Kathiawadi) 25 फरवरी को रिलीज हो रही है। इससे पहले मेकर्स ने फिल्म का एक नया प्रोमो रिलीज किया है। इसमें अजय देवगन (Ajay Devgn) रहीम लाला के किरदार में नजर आ रहे हैं। प्रोमो में अजय देवगन का लुक बेहद दिलचस्प लग रहा है। प्रोमो में दिखाया गया है कि रहीम लाला ने ही गंगूबाई को 'माफिया क्वीन' का टाइटल दिया था। 

इस वीडियो को आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कहा- रहीम लाला बंबई का राजा, आ रहा है 6 दिनों में। गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) 25 फरवरी को थिएटर्स में रिलीज होगी। रहीम लाला के लुक में अजय देवगन पठानी सूट, हल्की दाढ़ी और टोपी में गजब लग रहे हैं। अजय देवगन एक डायलॉग बोलते हैं, जिसमें वो कहते हैं- लाला को घर बसते हुए देखना पसंद है, उजड़ते हुए नहीं। 4 हजार औरतों की जिंदगी का सवाल है..गंगू ये लड़ाई तुझे जीतनी ही है। बता दें कि आलिया भट्ट और अजय देवगन इस फिल्म के अलावा एसएस राजामौली की मूवी 'RRR' में भी साथ नजर आने वाले हैं। 

रिलीज से पहले विवादों में आई गंगूबाई काठियावाड़ी : 
संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) के डायरेक्शन में बनी फिल्म को लेकर गंगूबाई के परिवार ने आरोप लगाया है कि इस फिल्म में हमारी मां को सोशल वर्कर से प्रॉस्टिट्यूट बना दिया गया है। मीडिया से बातचीत में गंगूबाई के बेटे बाबूरावजी शाह ने कहा- 'फिल्म में मेरी मां को प्रॉस्टिट्यूट बना दिया है। अब लोग उनके बारे में तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। यह बात हमारी फैमिली को बहुत तकलीफ पहुंचा रही है। वहीं, गंगूबाई की नातिन भारती ने भी इस पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि पैसों की लालच में मेकर्स ने मेरे परिवार को बदनाम कर दिया। उनकी मानें तो फिल्म बनाने से पहले परिवार की सहमति नहीं ली गई थी। 

ये भी पढ़ें :

2 बेटियों के पिता हैं Farhan Akhtar, जानें क्यों टूटी थी पहली शादी और क्या करती है Ex वाइफ Adhuna

कुछ घंटों बाद शादी के बंधन में बंधेगी Bigg Boss की ये कंटेस्टेंट, जानें क्या करता है होनेवाला दूल्हा

Farhan Akhtar- Shibani Dandekar की मेहंदी सेरिमनी की धूम,पीले ड्रेस में पहुंचीं शबाना आजमी

Kajol ने घर से कुछ ही दूरी पर खरीदे दो नए अपार्टमेंट, 2 हजार स्क्वेयर फीट में फैले इन घरों की कीमत इतने करोड़

Alia Bhatt की गंगूबाई काठियावाड़ी ही नहीं इन फिल्मों को लेकर भी खूब हुआ विवाद, कुछ तो नहीं हो पाई रिलीज

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

SRK को बताया अंकल? अब Turkish एक्ट्रेस Hande Erçel ने कही ये बात
Dhurandhar-The Raja Saab को 70 साल के हीरो की फिल्म ने चटाई धूल, 9वें दिन छापे इतने नोट