एजाज खान ने फेसबुक लाइव पर दिया भड़काऊ बयान, आपत्तिजनक भाषा बोलने पर पुलिस ने गिया गिरफ्तार

बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट रह चुके एजाज खान को अभद्र और आपत्तिजनक बयान के बाद मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एजाज ने हाल ही में फेसबुक लाइव के दौरान आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया था।

मुंबई। बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट रह चुके एजाज खान को अभद्र और आपत्तिजनक बयान के बाद मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एजाज ने हाल ही में फेसबुक लाइव के दौरान आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया था। मुम्बई के खार पुलिस थाने में एजाज खान के खिलाफ आईपीसी की धारा 153A, 117, 121 के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

ये है पूरा मामला : 
बुधवार रात 12.30 पर एजाज खान फेसबुक अकाउंट पर लाइव आए और जोश-जोश में इतना कुछ कह गए, जो आपत्तिजनक भाषा की श्रेणी में आता है। एजाज ने लाइव वीडियो में कहा- चींटी मर गई, मुसलमान जिम्‍मेदार.. हाथी मर गया मुसलमान जिम्‍मेदार, दिल्‍ली में भूकंप आया सारे मुसलमान जमीन के नीचे घुसे और हिले तो भूकंप आ गया...यानी हर चीज के लिए मुसलमान जिम्‍मेदार है लेकिन ये साजिश कर कौन रहा है, कभी सोचा आप लोगों ने।'

Latest Videos

इतना ही नहीं, एजाज खान ने आगे कहा कि कोरोना से ध्यान हटाने के लिए इस मामले को सांप्रदायिकता से जोड़ा जा रहा है। इसके साथ ही वीडियो के अंत में एजाज कहते हैं कि ऐसे लोग जो देश में ऐसा कर रहे हैं उन्हें कोरोना हो जाए। 'एजाज का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। एजाज की आपत्तिजनक भाषा के बाद गुरुवार को पूरे दिन सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया गया। 

 

पहले भी विवादों में रहे एजाज खान : 
अक्टूबर, 2018 में एजाज खान को नवी मुंबई पुलिस ने ड्रग्‍स के साथ गिरफ्तार किया था। उनके पास से प्रतिबंधित ड्रग्स (एक्सटेसी) की 8 गोलियां बरामद हुई थीं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत तकरीबन 2.2 लाख रुपए थी। एजाज के दो मोबाइल फोन भी जब्त किए गए थे। एजाज बिग बॉस-7 में साथी कन्टेस्टेंट के साथ मारपीट के बाद सुर्खियों में आए थे। 

बिग बॉस से निकाले गए थे: 
एजाज बिग बॉस से चर्चा में आए। बिग बॉस में साथी कन्टेस्टेंट अली कुली मिर्जा के साथ मारपीट करने के आरोप में वे घर से निकाले गए थे। 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' पर अपना एपिसोड टेलिकॉस्ट न होने पर उन्होंने नाराजगी जताई थी। नाराज एजाज ने कपिल शर्मा पर भी जमकर भड़ास निकाली थी। कहा था कि कपिल खुद को शाहरुख और सलमान खान समझने लगे हैं।

चुनाव लड़े तो जब्त हो गई जमानत : 

एजाज खान मुंबई की भायखला सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर विधानसभा का चुनाव भी लड़ा था। हालांकि, उन्हें बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था। एजाज को महज 1596 वोट ही मिले थे, जिसके चलते उनकी जमानत तक जब्त हो गई थी।


 

Share this article
click me!

Latest Videos

UPI कैसे दुनिया के लिए बना अजूबा, मोदी ने सुनाई ताइवान की कहानी
MODI के टास्क में जब उलझ गए दिल्ली के सचिव, PM ने सुनाया गजब का किस्सा
पैसा vs पॉलिटिक्सः PM मोदी ने बचपन की एक घटना से दिया इस सवाल का करारा जवाब
महाकुंभ 2025 की व्यवस्था पर बाबा का चौंकाने वाला आरोप, योगी ने काम अच्छा किया लेकिन...
Exclusive: HMPV Virus के लिए कौन सा टेस्ट करवाएं? जानें कैसे फैलता है यह