
एंटरटेनमेंट डेस्क. एक तरफ जहां अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्में लगातार फ्लॉप हो रही है तो दूसरी और उनके सिर एक नई मुसीबत आ गई है। रिपोर्ट्स की मानें बीजीपी लीडर सुब्रमण्यम स्वामी ने उनकी अपकमिंग फिल्म राम सेतु (Ram Setu) में गलत तथ्य दिखाने का आरोप लगाया है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वे अक्षय और फिल्म मेकर्स पर केस फाइल करेंगे। सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट किए हैं, जिसमें उन्होंने अक्षय कुमार के खिलाफ केस दर्ज कराने की बात कही है। उन्होंने लिखा- मैं अक्षय कुमार और कर्मा मीडिया के खिलाफ केस दर्ज करवाने वाला हूं क्योंकि उनकी फिल्म राम सेतु में गलत तथ्य और जानकारी पेश की हैं। इस फिल्म से राम सेतु की इमेज को नुकसान पहुंचा है। मेरे वकील सत्य सभरवाल इस पूरे मामले को देख रहे हैं। उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा- अगर एक्टर अक्षय कुमार विदेशी नागरिक है तो उन्हें अरेस्ट करने और देश से बेदखल करने के लिए कहा जा सकता है।
फिल्म के पोस्टर की वजह से हुए थे ट्रोल
आपको बता दें कि कुछ महीने पहले अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म राम सेतु से जुड़ा एक पोस्टर शेयर किया था। सामने आए इस पोस्टर में अक्षय हाथ में मशाल लिए किसी चीज को देखने की कोशिस करते नजर आए थे। वहीं उनके साथ जैकलीन फर्नांडिज हाथ में टॉर्च लिए नजर आई थी। जैकलीन के हाथ में टॉर्च देखकर लोगों कन्फ्यूज हो गए थे। और इसी वजह से उन्हें ट्रोल किया गया था। आपको बता दें कि डायरेक्टर अभिषेक शर्मा की यह फिल्म इसी साल दिवाली के मौके पर 24 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म अक्षय-जैकलीन के साथ नुसरत बरूचा भी लीड रोल में है। कहा जा रहा है कि इस फिल्म के लिए अक्षय ने पानी के अंदर कई खतरनाक स्टंट्स भी किए है।
फिल्मों की शूटिंग में बिजी है अक्षय कुमार
आपको बता दें कि अक्षय कुमार लगातार तीन फिल्म बेल बॉटम, बच्चन पांडे और सम्राट पृथ्वीराज फ्लॉप साबित हुई। बावजूद इसके अक्षय के पास फिल्मों की कमी नहीं है। खबरों की मानें तो इंडस्ट्री में वे ही एक ऐसे स्टार है, जिनके पास बड़ी संख्या में फिल्मों के ऑफर है। बता दें कि अक्षय एक साथ कई फिल्मों की शूटिंग करते है। बता दें कि उनकी अपकमिंग फिल्म बड़े मियां छोटे मियां, राम सेतु, राउडी राठौर 2, डबल एक्सएल, ओएमजी 2, सेल्फी सहित है।
ये भी पढ़ें
PHOTOS: बेहद खूबसूरत है राम तेरी गंगा मैली की मंदाकिनी की बेटी राब्जे इनाया, यहां रहती है बिजी
वो क्लिप जिसके कारण बर्बाद हो गया था नीली आंखों वाली मंदाकिनी का करियर, 26 साल से नहीं कोई खोज खबर
एक HIT को तरस रहे Ek Villain Returns के ये 3 स्टार्स, जानें पिछली 5 फिल्मों की बॉक्सऑफिस रिपोर्ट
लगातार 9 बार फेल होने के बाद क्या ये फिल्म बचा पाएगी अर्जुन कपूर की इज्जत, करियर में दी सिर्फ 4 HIT
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।