अक्षय कुमार, गोविंदा के फेवरेट 'टकलू बादशाह' को मिला बड़ा ऑफर, रूपेश देवासी इस इंडस्ट्री में करेंगे एंट्री

रूपेश देवासी जल्द ही साउथ फिल्मों में एंट्री करने जा रहे हैं। देवासी को सोशल मीडिया पॉप्युलैरिटी की वजह से इस इंडस्ट्री में एंट्री मिल गई है। वे अब  फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का जलवा बिखरते नज़र आएंगे । 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Akshay Kumar Govinda favorite social media star Taklu Badshah got a big offer   । इंटरनेट की स्क्रीन का दायरा बहुत बड़ा है। यदि किसी में हुनर है, तो वो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर स्टार बन जाता है। ऐसा ही एक युवा एक्टर है रूपेश देवासी, जो इंटरनेट पर  'टकलू बादशाह' के नाम से फेमस हैं। इनकी फैन लिस्ट में अक्षय कुमार, गोविंदा भी शामिल हैं। टकलू दमदार एक्टर हैं, उनकी शॉर्ट रील के लाखों दीवाने हैं। वहीं अब सोशल मीडिया स्टार  को साउथ इंडस्ट्री से बड़ा ऑफर मिला है। 

 

Latest Videos

 

साउथ फिल्मों में एंट्री करेंगे रूपेश देवासी
 रूपेश देवासी जल्द ही साउथ फिल्मों में एंट्री करने जा रहे हैं। देवासी को सोशल मीडिया पॉप्युलैरिटी की वजह से साउथ इंडस्ट्री में एंट्री मिल गई है। वे अब  फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का जलवा बिखरते नज़र आएंगे । 

 इंस्टाग्राम पर 13.6 मिलियन फॉलोअर्स
राजस्थान के पाली जिले के निवासी रूपेश का बोलने का अंदाज बहुत अनोखा है। वे सोशल मीडिया के सुपरस्टार बन चुके हैं। रूपेश देवासी के इंस्टाग्राम पर 13.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं। टकलू बादशाह सांवले जरुर है, लेकिन वो ज़बरदस्त एक्टर हैं, डायलॉग डिलीवरी के दौरान उनकी आंखें बोलती हैं। चेहरे के बदलते एक्सप्रेशन इतने बेहतरीन होते हैं, कि उनकी क्लिप से नज़रें हटाना मुश्किल होती है।    

 

 

रूपेश देवासी महज 16 साल के हैं मगर उनकी एक्टिंग लाजवाब है। उनकी फैमिली खेती करके अपना गुज़ारा करती है।  वे साउथ, बॉलीवुड फिल्मों के संवाद अदायगी से लोगों का दिल जीत चुके है। देवासी का पहला प्यार एक्टिंग है। गोविंदा और अक्षय कुमार देवासी के फेवरेट हैं। देवासी अपने टेलेंट के दमपर सिंगर नेहा कक्कड़, हनी सिंह, टोनी कक्कड़, सोनू सूद जैसे सितारों से भी मुलाकात कर चुके हैं। जानकारी के मुताबिक उन्हें साउथ के इंडस्ट्री से बड़ा ऑफर मिला है,जिसका खुलासा वो जल्द करेंगे।

 

ये भी पढ़ें-
'बेशरम रंग' विवाद के बीच आएगा 'पठान' का नया गाना, डायरेक्टर ने बताई गाने से जुड़ी पूरी डिटेल
350 Cr कमाने वाली अल्लू अर्जुन की Pushpa रूस के Box Office पर ढेर, मेकर्स को करोड़ों का नुकसान
साउथ एक्ट्रेस सामंथा ने छोड़ीं बॉलीवुड फ़िल्में, जानिए आखिर उन्होंने क्यों लिया यह फैसला?
इस गंभीर बीमारी की चपेट में आई Urfi Javed, अस्पताल के बेड से शेयर किया वीडियो, पहचानना मुश्किल 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: चौराहे पर खड़े होकर रिपोर्टर ने दिखाई प्रयागराज की भव्यता
Exclusive: किचन में मौजूद है HMPV Virus का इलाज
महाकुंभ 2025: 55 फीट की ऊंचाई पर 18 साल से जल रही अखंड ज्योति
Delhi Election 2025: केजरीवाल को पुजारियों का आशीर्वाद!
LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने विशाखापत्तनम में विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन