Fact Check:अक्षय कुमार कनैडियन हैं, क्या पहली की बुक में पढ़ाया जा रहा है ये? या जुड़ा शाहरुख खान से कनेक्शन

अक्षय कुमार का कनाडा का नागरिक होने का मुद्दा गाहे बगाहे उठता ही रहता है। फ्लॉप मूवी की वजह से खिलाड़ी कुमार इन दिनों चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर एक अफवाह उड़ रही है कि वो क्लास वन की किताब में पढ़ाए जा रहे हैं। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. अक्षय कुमार (Akshay kumar) जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर एक से बढ़कर एक मूवी दी है वो करियर के बुरे दौर से गुजर रहे हैं। उनकी एक के बाद एक मूवी फ्लॉप हो रही है। बच्चन पांडे के बाद सम्राट पृथ्वीराज का बॉक्स ऑफिस पर असफल होना खिलाड़ी कुमार के स्टारडम कम होने की बात कह रह है। खिलाड़ी कुमार जितना अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में रहे उससे ज्यादा कनाडा की नागरिक होने को लेकर सुर्खियों में रहें। आए दिन कनाडा की नागरिक होने को लेकर उनपर सवाल उठाए गए।

हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ ट्वीट वायरल हो रहे हैं जिसमें बताया जा रहा है कि क्लास वन की टैक्स बुक में अक्षय कुमार से जुड़े सवाल किए जा रहे हैं। अक्षय कुमार की तस्वीर के आगे लिखा गया है, 'हू इज ही? आंसर-ही इज अक्षय कुमार। क्वेशन-व्हॉट इज ही? आंसर-अ कनैडियन।' तो सवाल है कि क्या वाकई में अक्षय कुमार को पहली की किताब में शामिल किया गया है और उनके कनाडा की नागरिकता का मुद्दा उठाया गया है।

Latest Videos

सोशल मीडिया पर यह खूब वायरल हो रहा है। लेकिन जवाब है नहीं। अक्षय कुमार को बुक में नहीं शामिल किया गया है। बल्कि शाहरुख खान की जगह अक्षय कुमार की तस्वीर लगाकर पेज को वायरल किया जा रहा है। आप भी कुछ ट्वीट देखिए।

अक्षय कुमार ने इस वजह से ली थी कनाडा की नागरिकता

बता दें कि 1991 में सौगंध से अपनी शुरुआत करने वाले बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने कनाडा का नागरिक होने के बारे में बताया था। इसके साथ ही उन्होंने इसे पीछे की वजह भी बताई थी। एक्टर ने बताया था कि एक समय था जब लगातार मेरी 14 फिल्में फ्लॉप हुईं थीं और मैं सोच रहा था कि मुझे क्या करना चाहिए। तभी कनाडा में रहने वाले मेरे एक करीबी दोस्त ने मुझे कहा कि यहां आ जा, हम दोनों साथ में करेंगे।

15वीं फिल्म सफल होने के बाद अक्षय ने बदल दिया था अपना विचार

'पृथ्वीराज'फेम ने आगे बताया था कि इसके बाद मैंने कनाडा का पासपोर्ट बनवाने का काम शुरू कर दिया क्योंकि मुझे लगा था कि मेरा करियर खत्म हो गया है और अब मुझे यहां और काम नहीं मिलेगा। लेकिन मेरी 15वीं फिल्म सफल रही और मैंने कभी मुड़कर नहीं देखा। मैंने कभी पासपोर्ट बदलने के बारे में नहीं सोचा।इसके साथ ही उन्होंने बार-बार कनाडा का नागरिक होने का मुद्दा उठाए जाने पर नाराजगी भी जताई थी। उन्होंने कहा था कि  मैं भारतीय हूं और मुझे बहुत पीड़ा होती है जब मुझे यह साबित करने के लिए कहा जाता है। मेरी बीवी, बच्चे भारतीय हैं। मैं टैक्स यहां देता हूं।  मेरी जिंदगी यहां  है।

और पढ़ें:

सुरैया को बचाने के लिए नदी में कूद पड़े थे देव आनंद, बाद में क्यों फूट-फूट कर रोए सदाबहार एक्टर

बॉलीवुड की ये 8 एक्ट्रेसेस जिसने टॉपलेस फोटोशूट करके मचा दिया था बवाल, एक ने बिल्ली के साथ दिए पोज

वाणी कपूर और रुबीना दिलैक का वर्कआउट देख छूट जाएंगे पसीने, किन्नर बहू पड़ गई रणवीर की हीरोइन पर भारी

Share this article
click me!

Latest Videos

'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका