भगवान विश्वनाथ की नगरी पहुंचे अक्षय कुमार की लोगों ने की खिंचाई, बोले- फिल्में पिट रही तो भोलेनाथ याद आए

सार

अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज 3 जून को रिलीज हो रही है। फिल्म रिलीज से पहले वे भगवान विश्वनाथ की नगरी भोलेनाथ का आशीर्वाद लेने पहुंचे तो ये देख सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें खूब खरीखोटी सुनाई।
 

एंटरटेनमेंट डेस्क. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की मोस्ट अवेटेड फिल्म सम्राट पृथ्वीराज (Samrat Prithviraj) 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म की रिलीज से पहले अक्षय वाराणसी पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान विश्वनाथ के दर्शन किए। साथ ही गंगा स्नान करने के बाद आरती में भी शामिल हुए। उनके साथ फिल्म की लीड एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर (Manushi Chillar) और डायरेक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी (Chandraprakash Dwivedi) भी है। अक्षय ने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर हाथ में पूजा की थाली लिए फोटो शेयर की है। फोटो शेयर करते हुए लिखा- हर हर महादेव। उनकी शेयर की फोटो पर फैन्स जमकर कमेंट्स कर रहे है। कुछ ने अक्षय की खिंचाई की तक कर डाली। एक ने लिखा- आपने OMG के प्रमो इंटरव्यू में कहा था कि भगवान की तीर्थयात्रा और चढ़ावे इत्यादि में पैसे खर्च नहीं करने चाहिए..अब क्यूं महादेव की याद आई? फिल्म फ्लॉप हो गई इसलिए??  एक ने तो ये तक पूछ लिया- कौन सी फिल्म आ रही है अब भाई साहब? एक अन्य ने लिखा- बॉलीवुड की फिल्में पिट रही तो याद आ गए भोलेनाथ, प्रभु कृपा करे इनपर ये हमारे हीरो है विमल गुटखा वाले।

 

Latest Videos


लोगों ने ऐसे लिए अक्षय कुमार के मजे
भोलेनाथ के दर्शन करने वाराणसी पहुंचे अक्षय कुमार की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। उनकी फोटोज पर लोग उनका जमकर मजाक उड़ा रहे है। एक ने लिखा- पूजा पाठ करके क्या होगा सर, अपना जीवन इंसानियत के लिए जियो बाकी सब करम देख लेगा। एक ने लिखा- हमारे पृथ्वीराज चौहान जी के बारे में जानने के लिए हमें बॉलीवुड के गुटका चाप अभिनेताओं की फिल्म देखने की जरूरत नहीं है। पहले हिंदुस्तानी बानो पासपोर्ट तो कनाडा का और यहां डुप्लिकेट हिंदू प्रेम फैला रहे हो। एक बोला- और इसने कहा था शिवलिंग पर दूध मत चढ़ाओ, दूध बर्बाद होता है। इसने अपनी हर फिल्म में हिंदुओ का मजाक बनाया है और बीवी हर त्योहार में अपना भोंपू निकाल लेती है। इसीलिए इनको दूर से नमस्ते। एक ने लिखा- ये बेचारा भगवान भोलानाथ जी के दरवाजे पर आए है क्योंकि विमल तंबाकू खाओ और जुबान केसरी करो ऐंड के लिए। एक ने ताना मारते हुए लिखा- एक हिट मूवी के लिए क्या क्या करना पड़ता है? पहले गले में क्रास पहन के कपिल शर्मा के शो में आते थे.. आज कल रुद्राक्ष पहन कर घूम रहें हैं.. और ट्विंकल दिन भर देवी देवताओं पर जोक मारती रहती हैं.. 
धंधा है बाबू भैया सब..।


शुरू हो चुकी एडवांस बुकिंग
बता दें कि 3 जून को सिनेमाघरों रिलीज हो रही अक्षय कुमार की फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। एडवांस बुकिंग को देखत हुए क्रिटिक्स का कहना है कि फिल्म पहले ही दिन 10 से 15 करोड़ तक की कमाई कर सकती है। अक्षय ने खुद इंस्टाग्राम के जरिए लोगों को बताया था कि फिल्म के एडव्ंस बुकिंग शुरू हो चुकी है। बता दें कि यशराज के बैनर तले बनी इस फिल्म का बजट करीब 300 करोड़ रुपए है। 

 

ये भी पढ़ें
करोड़ों के प्राइवेट जेट से लेकर सी-फेसिंग बंगले तक, अक्षय कुमार के पास है ये 8 सबसे कीमती चीजें 

सेक्सी लुक में पूल किनारे दिखीं मोनालिसा, भोजपुरी एक्ट्रेस की हॉट अदाओं से नहीं हट रही नजरें, 8 PHOTOS

रेस्त्रां में जिस लड़की को देख दीवाने हो गए थे बॉबी देओल, उससे बात करने आजमाया था ऐसा पैंतरा 

मौत से काफी मिलते-जुलते है सिद्धू मूसेवाला के इस गाने के बोल, इंटरनेट पर वायरल हो रहा सॉन्ग

सेक्सी-बोल्ड लुक में कहर ढाती है जेनिफर विंगेट, 8 PHOTOS में देखें घायल करने वाली कातिलाना अदाएं

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Veteran Actor Manoj Kumar की Prayer Meet में पहुंचे Aamir Khan #shorts
Rahul Gandhi पर Acharya Pramod का बयान, बोले “Congress को बचाना है, तो राहुल गांधी को बर्खास्त करें”