मिस्ट्री गर्ल के साथ दिखा Akshay Kumar का 20 साल का बेटा आरव, क्या आप जानते हैं आखिर कौन है ये ?

अक्षय कुमार के बेटे आरव भाटिया की कुछ फोटोज मिस्ट्री गर्ल के साथ नजर आ रही है। वायरल फोटोज को देखकर हर कोई जानना चाहता है कि आखिर आरव किसके साथ है। आपको बता दें कि अक्षय का लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करता है।
 

एंटरटेनमेंट डेस्क. अक्षय कुमार ( Akshay Kumar) और ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) के बेटा आरव भाटिया (Aarav Bhatia) की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वह किसी मिस्ट्री गर्ल के साथ नजर आ रहे हैं। आरव के साथ फोटोज में दिख रही इस मिस्ट्री गर्ल के बारे में सब जानना चाहते हैं, तो आपको बता दें कि यह लड़की और कोई नहीं आरव की मौसी रिंकी खन्ना की बेटी नाओमिका सरन (Naomika Saran) है। नाओमिका ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम पर कजिन भाई के साथ फोटोज शेयर की थी, जो अब वायरल हो रही है। नाओमिका द्वारा शेयर की सेल्फी में जहां आरव इंडिगो शर्ट और नेकलेस पहने नजर आ रहे हैं, वहीं नाओमिका ने सफेद ड्रेस और लॉकेट पहना हुआ है। फोटोज पर फैन्स कमेंट्स कर रहे है। एक ने ख्वाहिश जताते हुए लिखा कि मैं चाहता हूं दोनों ही एक्टिंग फील्ड में आए।


आरव-नाओमिका की फोटोज पर फैन्स के कमेंट्स
नाओमिका और आरव की साथ में क्यूट फोटो देखकर एक एने लिखा- मैं चाहता हूं कि ये दोनों एक्टिंग शुरू करें। एक अन्य ने लिखा- कजिन्स जो साथ खेलते हैं, साथ रहते हैं। एक और ने कहा- आप दोनों की आंखें खूबसूरत हैं। एक शख्स ने उन्हें मेरे फेवरेट भाई बहन भी कहा तो कईयों ने उन्हें क्यूट भी कहा। आपको बता दें कि नाओमिका रिंकी खन्ना और समीर सरन की बेटी हैं। रिंकी वेटरन एक्टर राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की छोटी बेटी हैं। रिंकी ने 1999 में फिल्म प्यार में कभी कभी के साथ अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की और जिस देश में गंगा रहता है, मुझे कुछ कहना है, ये है जलवा, झंकार बीट्स और चमेली जैसी फिल्मों में काम किया। बड़ी बहन ट्विंकल की तरह उन्होंने भी फिल्में छोड़ दी और फिलहाल अपने परिवार के साथ लंदन में रहती हैं।

Latest Videos


एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए थे आरव
आरव भाटिया को हाल ही में लंदन जाने से पहले मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया था। वह नए साल में छुट्टियों और अपनी मां के जन्मदिन के लिए गोवा में ट्विंकल, अक्षय और बहन नितारा के साथ नजर आए थे। हाल ही में एक इंटरव्यू में अक्षय से आरव की भविष्य की प्लानिंग के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा कि बेटे को फिल्मों में या एक्टर बनने में कोई दिलचस्पी नहीं है। उन्होंने उस समय कहा था- मैं उसे इन सब में शामिल करना चाहता हूं, लेकिन वह कुछ भी देखना नहीं चाहता, वह सिर्फ अपना काम करना चाहता है। वह पढ़ाई करना चाहता है या अपनी फैशन डिजाइनिंग करना चाहता है।

 

ये भी पढ़ें
10 TV सीरियल, जिनमें जमकर दिखाए गए Kissing सीन्स, इस सीरियल में इंटीमेसी देख खूब मचा था बवाल

क्या 2023 में सलमान-शाहरुख की फिल्में होगी Highest Grosser, जानें किस वजह से उठ रहे ऐसे सवाल

गांजा फूंकने के बाद मंदिर, बप्पा के दर्शन करने पहुंची अजय देवगन की बेटी को पड़ रही लताड़, 7 PHOTOS

कार से उतरी फिर कैमरे के सामने Etka Kapoor ने की ड्रेस एडजस्ट, किसी ने कहा वल्गर, कोई बोला- डिजास्टर

यदि HIT हो जाती ये फिल्म तो नहीं होती अक्षय कुमार-ट्विंकल खन्ना की शादी, जानें क्या है दिलचस्प किस्सा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा