अब अक्षय कुमार की सास हुई अस्पताल में भर्ती, दामाद के बाद मिलने पहुंची बेटी ट्विंकल

Published : Nov 16, 2019, 05:04 PM ISTUpdated : Nov 17, 2019, 11:30 AM IST
अब अक्षय कुमार की सास हुई अस्पताल में भर्ती, दामाद के बाद मिलने पहुंची बेटी ट्विंकल

सार

अक्षय कुमार की सास यानी डिंपल कपाड़िया के अस्पताल में भर्ती होने की खबर आ रही है। डिंपल को हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया है। खबरों की मानें तो एक फिल्म की शूटिंग के दौरान डिंपल को चोट लग गई थी, जिसके इलाज के लिए वे अस्पताल में हैं। 

मुंबई. इन दिनों लगातार बॉलीवुड सेलेब्स के बीमार या फिर अस्पताल में भर्ती होने की खबरें आ रही है। पहले अमिताभ बच्चन के बीमार होने की खबर आई फिर सिंगर लता मंगेशकर को फेफड़े के इन्फेक्शन की वजह से अस्पताल में एडमिट कराया गया। अब अक्षय कुमार की सास यानी डिंपल कपाड़िया के अस्पताल में भर्ती होने की खबर आ रही है। डिंपल को हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया है। खबरों की मानें तो एक फिल्म की शूटिंग के दौरान डिंपल को चोट लग गई थी, जिसके इलाज के लिए वे अस्पताल में हैं। 


मिलने पहुंचे दामाद
हाल ही में अक्षय अस्पताल के बाहर के स्पॉट हुए थे। उन्हें अस्पताल के बाहर देखकर फैन्स को लगा कि अक्षय बीमार है। हालांकि, बाद में पता चला कि वे अपनी सास को देखने आए थे। अक्षय गुरुवार को हिंदुजा अस्पताल पहुंचे थे। वहीं, शनिवार को अक्षय की पत्नी और डिंपल की बेटी ट्विंकल खन्ना अस्पताल के बाहर नजर आईं। 


हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग
डिंपल कपाड़िया हाल ही में अपनी हॉलीवुड फिल्म 'टेनट' के लिए चर्चा में थीं। इस फिल्म का लेखन और निर्देशन हॉलीवुड डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन ने किया है। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया पर स्पॉट किया गया था। एक्शन से भरी इस फिल्म की शूटिंग सात देशों में की जाएगी। फिल्म जुलाई 2020 में रिलीज होगी। इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान डिंपल को चोट लगी।  
 

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल
2025 के Top 10 डायरेक्टर की लिस्ट आई सामने, शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ने बनाई जगह