Ala Vaikunthapurramuloo के प्रोड्यूसर ने Kartik Aaryan को बताया अनप्रोफेशनल, उंगली उठी तो यूं दिया जवाब

कार्तिक आर्यन लंबे समय से किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने हुए है। वैसे, तो उनके पास फिल्मों की लाइन लगी हुई है लेकिन फिर भी वे अपने रवैए के कारण चर्चा में आ रही जाते है। इसी बीच खबर हैं कि प्रोड्यूसर मनीष शाह ने कार्तिक के बारे में बड़ी बात कह दी है। 

मुंबई. कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) लंबे समय से किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने हुए है। वैसे, तो उनके पास फिल्मों की लाइन लगी हुई है लेकिन फिर भी वे अपने रवैए के कारण चर्चा में आ रही जाते है। इसी बीच खबर हैं कि प्रोड्यूसर मनीष शाह (Manish Shah) ने कार्तिक के बारे में बड़ी बात कह दी है। उन्होंने एक्टर को अनप्रोफेशनल बता दिया है। ये विवाद शाह के प्रोडक्शन में बनी अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म अला वैकुंठपुरमुलु (Ala Vaikunthapurramuloo) के हिंदी डब के रिलीज को लेकर हो रहा है। कई लोग इस फिल्म के लिए तैयार थे तो कइयों ने नाराजगी भी जताई थी। वहीं, कार्तिक आर्यन ने भी इस फिल्म को लेकर रिएक्ट किया था क्योंकि वो इसके हिंदी रीमेक शहजादा (Shehzada) में काम कर रहे हैं। इस फिल्म का फर्स्ट शेड्यूल दिल्ली में शूट किया गया था। 


ऐसा है पूरा मामला
दरअसल, ये मामला तब शुरू हुआ जब फिल्म अला वैकुंठपुरमुलु के हिंदी डब वर्जन को रिलीज करने की घोषणा हुई थी। इस घोषणा से कार्तिक आर्यन भी नाराज हुए थे क्योंकि इसके हिंदी डब के रिलीज होने से उनकी फिल्म शहजादा पर असर पड़ता। इस फिल्म से जुड़े लोगों ने मनीष शाह से बात करके इसके सिनेमाघरों में रिलीज को रूकवा दिया लेकिन शाह को कार्तिक का तरीका पसंद नहीं आया और वे काफी नाराज हो गए। इतना ही नहीं उन्होंने कार्तिक को अनप्रोफेशनल तक कह दिया।

Latest Videos


- इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान मनीष शाह ने कहा कि शहजादा फिल्म के मेकर्स हिंदी वर्जन की रिलीज के लिए तैयार नहीं थे। अगर ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो वो इस फिल्म से अलग हो जाएंगे, जिससे शहजादा के निर्माताओं को 40 करोड़ रुपए का नुकसान होगा। मनीष ने कहा- मैंने कार्तिक के लिए कुछ भी नहीं किया, ये अल्लू अरविंद के लिए किया। मैं क्यों किसी बॉलीवुड हीरो के लिए ऐसा करूंगा? मैं उन्हें जानता तक नहीं।


- आपको बता दें कि हाल ही में रिलीज हुई अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया। इसी बात को देखते हुए उनकी फिल्म अला वैकुंठपुरमुलु के हिंदी वर्जन को रिलीज करने की प्लानिंग की गई। और इसी वजह से सारा विवाद खड़ा हुआ। इसकी एक वजह ये भी है कि कार्तिक इसी फिल्म के हिंदी रीमेक में लीड रोल प्ले कर रहे हैं। 

 

ये भी पढ़ें
गोद में बेटी और दो-दो बैग लिए हैरान-परेशान दिखी Shilpa Shetty, बिखरे बाल और घर के कपड़ों में यहां आई नजर

Varun Dhawan की शादी को हुआ सालभर, पत्नी को गले लगाते आए नजर, दिखाई अपनी वेडिंग की अनसीन फोटोज

Riya Sen Birthday: कम उम्र में धमाल मचाने वाली इस हीरोइन का है विवादों से नाता, इसलिए नहीं चला करियर

बिजनेस वुमन है Dharmendra की छोटी बहू Tanya Deol, पति के बुरे वक्त में चट्टान की तरह खड़ी रही थी साथ

खुद के बोल्ड ड्रेसिंग सेंस पर उठे सवाल तो भड़की Malaika Arora, उंगली उठाने वालों की ऐसे बंद की बोलती

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

फ्लाई ओवर पर गाय का झुंड़ देख CM Rekha Gupta ने रुकवाया काफिला और फिर...
नेहा धूपिया ने रेड गाउन में ढाया कहर #shorts
SHOCKING: गुजरात के स्कूल में चुनौती स्वीकार करने के बाद 40 छात्रों ने खुद को मारा ब्लेड
गाजा के लोगों को सोमालीलैंड में बसाएंगे ट्रंप! एक्सपर्ट से जानें चौंकाने वाले फैक्ट
Chandra Shekhar को पसंद नहीं आया Saugat-e-Modi, कहा- सियासत इस कदर लोगों पर एहसान करती है, फिर...