आलिया भट्ट की मां ने बिना प्लानिंग लॉकडाउन पर उठाए सवाल तो एक शख्स ने दिया करारा जवाब, कही ये बात

कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने 3 मई के बाद लॉकडाउन को 17 मई तक बढ़ा दिया है। लॉकडाउन बढ़ने से जहां एक तरफ अर्थव्यवस्था कमजोर होती जा रही है, वहीं इसका सबसे ज्यादा असर दिहाड़ी मजदूरों पर पड़ रहा है। तीसरी बार लॉकडाउन बढ़ने से आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने इस पर सवाल उठाए हैं। 

Asianet News Hindi | Published : May 10, 2020 12:59 PM IST

मुंबई। कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने 3 मई के बाद लॉकडाउन को 17 मई तक बढ़ा दिया है। लॉकडाउन बढ़ने से जहां एक तरफ अर्थव्यवस्था कमजोर होती जा रही है, वहीं इसका सबसे ज्यादा असर दिहाड़ी मजदूरों पर पड़ रहा है। तीसरी बार लॉकडाउन बढ़ने से आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने इस पर सवाल उठाए हैं। सोनी राजदान के ट्वीट पर लोग जमकर रिएक्ट कर रहे हैं।

लॉकडाउन को गलत फैसला बताते हुए सोनी राजदान ने कहा, आप इतनी बड़ी आबादी (138 करोड़) को बिना किसी मजबूत प्लानिंग के रातोरात लॉकडाउन में बंद नहीं कर सकते हैं। जो लोग कमा नहीं सकते उनके बारे में भी सोचना जरूरी है लेकिन ऐसी कोई योजना आखिर है कहां?

सोनी के ट्वीट पर एक यूजर ने रिएक्ट करते हुए कहा, वो सभी लोग जो ये मानते हैं कि सबकुछ बिना प्लानिंग के हुआ है, वो अपने बंगलों से बाहर निकलने और जरूरतमंदों की मदद के लिए आजाद हैं। एक और शख्स ने लिखा, जरूरतमंदों को खिलाने के लिए आप जैसे अमीर लोगों को अपनी आधी संपत्ति दान कर देनी चाहिए। 

एक शख्स ने कमेंट करते हुए पूछा, तुम्हें क्या लगता है कि सरकार को हर प्लानिंग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डिस्कस करनी चाहिए। वहीं एक अन्य शख्स ने कहा कि अगर आपके पास कोई प्लान है तो सुझाव दीजिए।

बता दें कि इससे पहले संजय खान की बेटी फराह खान अली ने पीएम केअर्स फंड को लेकर सवाल खड़े किए थे। उनके मुताबिक जब इतना सारा डोनेशन आ रहा है तो फिर उन लोगों के लिए कुछ क्यों नहीं किया जाता, जो अपनी रोजी-रोटी तक नहीं कमा पा रहे हैं।

Share this article
click me!