
मुंबई. आलिया भट्ट-रणबीर कपूर (Alia bhatt-Ranbir kapoor) की शादी की तैयारी जोर-शोर से चल रहा है। रविवार को आलिया भट्ट शूटिंग के लिए मुंबई से बाहर जाती दिखाई दी। वहीं, कृष्णा राज बंगले को लाइटनिंग से सजाया गया है। ये भी खबर सामने आई है कि रणबीर कपूर के वास्तु घर के बैंक्वेट को शादी के लिए बुक किया गया है, जहां शादी से जुड़ी रस्में निभाई जाएंगी। दोनों की शादी परिवार और बेहद करीबी दोस्तों की मौजूदगी में होंगी। लेकिन रिसेप्शन ग्रैंड होगा।
आलिया भट्ट शादी में क्या पहनेंगी जानने के लिए फैंस बेताब हैं। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार अदाकारा अपना शादी का जोड़ा सब्यसाची और मनीष मल्होत्रा से डिजाइन कराई हैं। दरअसल, सब्यसाची ने आलिया का लहंगा तैयार किया है। जबकि मनीष मल्होत्रा ने चुनरी को बनाया है। अदाकारा के लहंगे का कलर पिंक होगा। रिपोर्ट्स की मानें तो रणबीर की दुल्हनिया ने बेहद खास जोड़ा बनवाया है। वहीं, डेकोरेशन पेस्टल थीम पर होगी।
आलिया और रणबीर कपूर शादी से पहले प्रोफेशनल वर्क पूरा कर रहे हैं
रणबीर कपूर के परिवार वाले जहां इस शादी को लेकर पूरी तरह चुप हैं। वहीं आलिया भट्ट के परिवार के सदस्य ने बताया है कि शादी 14 से 17 अप्रैल तक चलेगी। फिलहाल रणबीर और आलिया भट्ट अपने-अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट्स को पूरा कर रहे हैं। 'बर्फी' फेम रणबीर गोरेगांव के आरे कॉलोनी में लव रंजन की अनटाइटल्ड फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं।अभिनेता को कल श्रद्धा कपूर के साथ एक गाने की शूटिंग करते देखा गया।
'ब्रह्मास्त्र' का नया पोस्टर रिलीज
बता दें कि आलिया और रणबीर पहली बार स्क्रीन शेयर भी करते दिखाई देंगे। अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में एकसाथ नजर आएंगे। आज 10 मार्च को फिल्म का एक नया पोस्टर और 'केसरिया' का टीजर रिलीज किया गया। पोस्टर में आलिया और रणबीर का इंटेंस प्यार नजर आ रहा है।
और पढ़ें:
दीपिका -कैटरीना समेत इन 11 हसीनाओं के साथ रणबीर कपूर का जुड़ा था नाम, देखें तस्वीरें
रणबीर कपूर से शादी करने से पहले Alia bhatt करने गई ये काम, मुंबई से बाहर जाते हुए किया गया स्पॉट
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।