अमिताभ बच्चन ने शेयर कर डिलीट किया 'धाकड़' का ट्रेलर तो शॉक्ड कंगना रनोट बोली- उनपर किसका प्रेशर है

Published : May 12, 2022, 11:06 AM IST
अमिताभ बच्चन ने शेयर कर डिलीट किया 'धाकड़' का ट्रेलर तो शॉक्ड कंगना रनोट बोली- उनपर किसका प्रेशर है

सार

हाल ही में कंगना रनोट की फिल्म धाकड़ का ट्रेलर हुा था, जिस अमिताथ बच्चन ने भी शेयर किया था, लेकिन उन्होंने इसे डिलीट भी कर दिया, जिसे देखकर कंगना शॉक्ड है।

मुंबई. कंगना रनोट (Kangana Ranaut) अपकमिंग फिल्म धाकड़ (Dhaakad) की रिलीज को लेकर फैन्स उत्साहित नजर आ रहे है। इस फिल्म की रिलीज डेट काफी बार चेंज होने के बाद अब ये इसी महीने की 20 तारीख को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया। फिल्म के नाम के अनुसार कंगना का धाकड़ रूप देखने को मिला। इसी बीच एक खबर और सामने आ रही है। दरअसल, फिल्म धाकड़ का जब ट्रेलर रिलीज हुआ तो उसे अमिताभ बच्चन (Amitab Bachchan) ने भी अपने ट्विटर पर ट्वीट किया था, लेकिन कुछ मिनट बाद ही बिग बी ने इसे डिलीट कर दिया, जिसे देखकर कंगना काफी शॉक्ड है। इस बात को लेकर लोग काफी कन्फ्यूज्ड है कि बिग बी ने इस गलती ट्वीट किया था फिर गलती से उनसे ये डिलीट हो गया। इस पर कंगना ने अपना रिएक्शन दिया है।


कंगना रनोट ने यूं निकाली अपनी भड़ास
हाल ही में कंगना रनोट ने यूट्यूब चैनल ट्राइड एंड रिफ्यूज्ड प्रोडक्शंस को इंटरव्यू और बिग बी द्वारा की गऊ हरकत के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि अमिताभ बच्चन जैसे बड़े स्टार्स पर किसी का दबाव होगा। उन्होंने कहा- मैं बिग बी द्वारा धाकड़ ट्रेलर को ट्वीट करने के बाद डिलीट करने की वजह कभी नहीं बता नहीं पाएंगी। उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा- मैं मानती हूं कि सबकी अपनी पसंद और नापसंद होती है। लेकिन ये बात झटका देने वाली है कि मिस्टर बच्चन ने ट्रेलर को ट्वीट किया और फिर 5-10 मिनट बाद उसे हटा भी दिया। उनके जैसे मिलेनियम स्टार पर आखिर किसका दबाव होगा। मैं इसका जवाब नहीं दे सकती है लेकिन ये उनका ये करना थोड़ा अजीब लग रहा है। 


बेबाकी के लिए फेमस है कंगना रनोट
आपको बता दें कि कंगना रनोट इंडस्ट्री में अपनी बेबाकी के लिए फेमस है। वे हर मुद्दे पर अपनी राय बिंदास होकर रखती है। और यहीं वजह है कि इंडस्ट्री में उन्हें ज्यादा लोग पसंद नहीं करते है। बावजूद इसके कंगना अपना काम पूरी मेहनत और शिद्दत से कर रही है। बता दें कि आने वाले समय में उनकी कई फिल्में जैसे तेजस, टीकू वेड्स शेरू, इमली, जया, सीता देखने को मिलेगी। कुछ फिल्में तो इसी साल रिलीज  होगी। 

 

ये भी पढ़ें
पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने करीना कपूर को कह दिया मोटी तो भड़क गए बेबो के फैन्स, फिर लगाई जमकर फटकार

PHOTOS: ऐश्वर्या राय से प्रियंका चोपड़ा सहित इनका रहा कान्स में जलवा, रेड कारपेट पर दिखा बोल्ड लुक

20 साल की अवनीत कौर ने इंटरनेट पर मचाई खलबली, सेक्सी फोटोशूट देख होश खो बैठे सभी, PHOTOS

अपनी बेटी को संभाल पहले.. चंकी पांडे के तंज पर बौखलाई फराह खान, यूं सबके सामने उड़ाई धज्जियां

समुंदर किनारे श्रिया सरन ने लगाया हॉटनेस का तड़का, बेटी के साथ पानी में डुबकी लगाती आई नजर, PHOTOS

 

 

PREV

Recommended Stories

2025 के 5 सबसे कमाऊ एक्टर: अक्षय खन्ना सब पर भारी, जिनकी फिल्मों के कूट डाले 1000 करोड़!
बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस