
मुंबई। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की नातिन नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैं। हाल ही में नव्या ने अपनी एक फोटो शेयर की, जिस पर गहराइयां के एक्टर और उनके रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) ने रिएक्ट किया है।
दरअसल, अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली ने अपने इंस्टा हैंडल पर एक फोटो शेयर की, जिसमें वो शॉपिंग करती नजर आ रही हैं। इस फोटो में नव्या नवेली फ्लोरल प्रिंट वाली ड्रेस के साथ नीले रंग के दुपट्टे में हंसती हुई नजर आ रही हैं। नव्या नवेली की इस फोटो पर सिद्धांत चतुर्वेदी ने रिएक्ट करते हुए एक इमोजी बनाया, जिसमें मुर्गा अंडे से बाहर आ रहा है। उनके अलावा इस फोटो पर नव्या की मां श्वेता नंदा ने भी कमेंट किया। श्वेता ने बेटी की फोटो पर लिखा- बेवकूफ बतख।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, नव्या नवेली नंदा और सिद्धांत चतुर्वेदी एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और दोनों रिलेशनशिप में हैं। बता दें कि सिद्धांत चतुर्वेदी कुछ दिनों पहले फिल्म गहराइयां में दीपिका पादुकोण और अनन्या पांडे के साथ रोमासं करते नजर आए थे। सिद्धांत रणवीर सिंह के साथ 'गली ब्वॉय' में भी काम कर चुके हैं। सिद्धांत की फिल्म 'गली ब्वॉय' हिट होने पर खुद अमिताभ बच्चन ने उन्हें एक बुके भेजकर बधाई दी थी।
इस एक्टर से भी जुड़ चुका नव्या नवेली का नाम :
बता दें कि नव्या नवेली का नाम जावेद जाफरी के बेटे मिजान के साथी भी जुड़ चुका है। एक इंटरव्यू में मिजान जाफरी ने नव्या के साथ रिलेशनशिप और शादी पर बात की थी। नव्या नवेली और मिजान की मई, 2018 में एक फोटो सामने आई थी, जिसमें दोनों इंटीमेट होते नजर आए थे। जुलाई, 2017 में भी नव्या और मिजान एक पार्टी से लौटते समय कार में मुंह छुपाते नजर आए थे।
ये भी पढ़ें :
Amitabh Bachchan की नातिन Navya Naveli इस एक्टर को कर रही डेट, कभी Javed Jaffrey के बेटे से जुड़ा था नाम
खुले बाल और पिंक ड्रेस में खूबसूरत दिखी अमिताभ की नातिन, एक शख्स बोला-फिल्मों में ट्राइ करो तो मिला ये जवाब
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।