77 साल के अमिताभ अस्पताल में भर्ती, फोटो देख फैन्स हुए हैरान, बोले- सर प्लीज आराम करें

अमिताभ ने ट्विटर पर एक फोटो शेयर की । फोटो में अस्पताल का बेड है। उनके पैर नजर आ रहा है और सामने टीवी पर फुटबॉल मैच चल रहा है। अमिताभ ने कैप्शन में लिखा- 'फूल, मोजे और प्रीमियर लीग... पूरा दिन।' बिग बी की फोटो देखकर उनके फैंस हैरान रह गए और उनके लिए दुआ करने लगे। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 10, 2019 5:19 AM IST

मुंबई. 77 साल के अमिताभ बच्चन इस उम्र में भी एक्टिव हैं। फिल्मों के अलावा अमिताभ विज्ञापनों और 'कौन बनेगा करोड़पति' में भी लगातार काम कर रहे हैं। इस बीच उन्हें खराब स्वास्थ्य से जूझना पड़ा। अमिताभ ने ट्विटर पर एक फोटो शेयर की । फोटो में अस्पताल का बेड है। उनके पैर नजर आ रहा है और सामने टीवी पर फुटबॉल मैच चल रहा है। अमिताभ ने कैप्शन में लिखा- 'फूल, मोजे और प्रीमियर लीग... पूरा दिन।' बिग बी की फोटो देखकर उनके फैंस हैरान रह गए और उनके लिए दुआ करने लगे। एक यूजर ने लिखा- 'सर प्लीज कर आराम करें।' वहीं एक अन्य ने लिखा- 'गेट वेल सून, सर जी।'


तबीयत खराब, नहीं पहुंचे इवेंट में
बता दें कि अमिताभ कोलकाता में 25वें कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का उद्घाटन करने वाले थे लेकिन खराब तबीयत की वजह से वो नहीं पहुंच पाए। अमिताभ ने आखिरी वक्त में जाना रद्द कर दिया। अमिताभ के नहीं पहुंचने पर शाहरुख खान ने इस इवेंट का उद्घाटन किया। अमिताभ बच्चन ने  इवेंट में ना पहुंचने पर सोशल मीडिया पर माफी मांगी है। उन्होंने लिखा, 'मुझे कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अटेंड करने कोलकाता में होना था, लेकिन खराब मेडिकल कंडीशन की वजह से जा नहीं सका। कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल और कोलकाता के लोगों से माफी चाहता हूं। मैं फिर कभी आने की कोशिश करूंगा।'

Latest Videos


75 फीसदी लीवर खराब है
अमिताभ खुद इस बात का खुलासा कर चुके हैं कि उनका 75 पर्सेंट लीवर खराब हो चुका है। अब वे सिर्फ 25 पर्सेंट लीवर पर ही जिंदा हैं। 2015 में हेल्थ मिनिस्ट्री के एक प्रोग्राम में अमिताभ ने कहा था, "मुझे हेपेटाइटिस बी की बीमारी है। इसका पता मुझे साल 2000 में तब लगा, जब मैं रेग्युलर चेकअप के लिए गया था। डॉक्टरों ने बताया कि मेरा 75 पर्सेंट लीवर काम नहीं कर रहा है।" बता दें कि हेल्थ मिनिस्ट्री ने उन्हें 'हेपेटाइटिस बी के खिलाफ' एक कैंपेन का ब्रांड एंबेसडर बनाया है।


ऐसे हुए थे बीमारी
अमिताभ के मुताबिक, ''कुली फिल्म की शूटिंग के दौरान वे घायल हुए थे, तब इलाज के लिए जरूरी खून की कमी पूरी करने के लिए करीब 200 लोगों ने ब्लड डोनेट किया था। उन्हीं में से किसी एक शख्स को हेपेटाइटिस बी की बीमारी थी, जो ब्लड लेने के दौरान उनमें भी आ गई।''

Share this article
click me!

Latest Videos

मिथुन चक्रवर्ती को मिल चुके हैं ये 10 बड़े अवार्ड्स, अब मिलेगा दादा साहब फाल्के
इस एक शर्त पर Hezbollah को बख्श देगा Israel, लेकिन हूतियों की खैर नहीं! । Nasrallah
नवरात्र 2024: नोट कर लें 03 अक्टूबर को कलश स्थापना के 6 सबसे शुभ मुहूर्त
Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
चुनाव से पहले गाय 'राज्यमाता' घोषित, महाराष्ट्र सरकार ने खेल दिया बड़ा दांव