कोरोना नहीं, कमजोर होती आंखों की रोशनी से डरे अमिताभ, ब्लॉग में लिखकर बयां किया दर्द

Published : Apr 10, 2020, 08:33 PM ISTUpdated : Apr 10, 2020, 08:36 PM IST
कोरोना नहीं, कमजोर होती आंखों की रोशनी से डरे अमिताभ, ब्लॉग में लिखकर बयां किया दर्द

सार

कोरोना लॉकडाउन के बीच अमिताभ बच्चन एक बार फिर अपने ब्लॉग को लेकर सुर्खियों में हैं। दरअसल, ब्लॉग में बिग बी ने कोरोना की वजह से नहीं, बल्कि अपनी आंखों की रोशनी को लेकर चिंता जताई है।

मुंबई। कोरोना लॉकडाउन के बीच अमिताभ बच्चन एक बार फिर अपने ब्लॉग को लेकर सुर्खियों में हैं। दरअसल, ब्लॉग में बिग बी ने कोरोना की वजह से नहीं, बल्कि अपनी आंखों की रोशनी को लेकर चिंता जताई है। अमिताभ को अब इस बात का डर सता रहा है कि वो अंधे हो सकते हैं। उन्होंने अपने ब्लॉग में लिखा- "ये आंखें धुंधली तस्वारें देख रही हैं। आंखों से दो-दो चीजें नजर आ रही हैं और कुछ दिनों से मुझे लग रहा है कि अंधापन आने वाला है। पहले से मेडिकल दिक्कतों से जूझ रहे शरीर में एक और तकलीफ शुरू होने वाली है।'' 

इतना ही नहीं, बिग बी ने अपने ब्लॉग में मां के नुस्खे का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, डॉक्टर ने मुझे भरोसा दिलाया है कि वो ब्लाइंड नहीं होने वाले। ऐसा ज्यादा वक्त तक स्क्रीन देखने की वजह से हो रहा है। डॉक्टर ने हर घंटे आंखों में डालने के लिए ड्रॉप दी है। कम्प्यूटर पर बहुत समय देने की वजह से ऐसा हुआ। आंखें थक जाती हैं और कुछ नहीं है। अमिताभ इस बात पर खुश हैं कि मां का घरेलू नुस्खा काम कर गया और वो देख सकते हैं।

 

वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ जल्द ही बॉलीवुड में चार फिल्मों में नजर आएंगे। इनमें चेहरे, झुंड, ब्रह्मास्त्र और गुलाबो-सिताबो शामिल हैं। कुछ दिनों पहले ही बिग बी की फिल्म झुंड का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसमें वह कोच के रूप में दिखे थे। वैसे, इन दिनों बॉलीवुड सेलेब्स फिल्मों से दूर लॉकडाउन में हैं। घर में रहते हुए सभी सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो शेयर करते रहते हैं। 
 

PREV

Recommended Stories

2025 के 5 सबसे कमाऊ एक्टर: अक्षय खन्ना सब पर भारी, जिनकी फिल्मों के कूट डाले 1000 करोड़!
बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस