3 साल डेट करने के बाद अनन्या पांडे और ईशान खट्टर का हुआ ब्रेकअप! इस मूवी के दौरान बना था कनेक्शन

Published : Apr 04, 2022, 05:51 PM IST
3 साल डेट करने के बाद अनन्या पांडे और ईशान खट्टर का हुआ ब्रेकअप! इस मूवी के दौरान बना था कनेक्शन

सार

बॉलीवुड में कब किसके के बीच कनेक्शन बन जाए और कब टूट जाए पता ही नहीं चलता है।  इसी में एक नाम यंग जोड़ी का था जो अब टूट गया है। वो नाम है ईशान खट्टर और अनन्या पांडे का।  

मुंबई. ईशान खट्टर और अनन्या पांडे (Ananya paday)  ने बेहद ही कम वक्त में बॉलीवुड में अपनी पहचान बना ली है। इनके लाखों फैंस फॉलोइंग हैं। लेकिन ये खबर जब उन्हें पता चला तो उनका दिल टूट गया। उनकी फेवरेट जोड़ी अब साथ नहीं है। जी, हां अनन्या पांडे ने ईशान खट्टर से अपनी राहें लग कर ली है। दोनों के बीच ब्रेकअप हो गया है।

तीन साल डेट करने के बाद ये यंग कपल जुदा हो गए। ब्रेकअप की क्या वजह है इसका पता नहीं चल पाया है, लेकिन इतना जरूर कहा जा सकता है कि इनके अलग होने से फैंस दुखी जरूर होंगे। चलिए बताते हैं इनका कनेक्शन कैसे जुड़ा। ईशान खट्टर (ishaan khattar) और अनन्या ने फिल्म 'खाली पीली' में साथ काम किया था। इस मूवी के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों तब से एक दूसरे के साथ डेट कर रहे थे।अक्सर इन्हें साथ स्पॉट किया जाता रहा।

दोस्ती के फ्रंट पर दोनों के बीच सबकुछ ठीक है

मीडिया में यह भी चर्चे थे कि दोनों ने नए साल का स्वागत एक साथ किया। मालदीव में दोनों नए साल मनाने गए थे। ब्रेकअप की खबर आने के बाद यह भी कहा जा रहा है कि दोनों ने अपनी मर्जी से ये फैसला लिया है और दोनों आगे दोस्त बने रहेंगे। इसके साथ ही अगर कोई साथ में मूवी करने का प्रोजेक्ट सामने आता है तो वो मना नहीं करेंगे। दोनों ऑनस्क्रीन केमेस्ट्री को टूटने नहीं देंगे। 

ईशान और अनन्या इन मूवी में आएंगे नजर

वर्कफ्रंट की बात करें तो ईशान खट्टर अंतिम बार  ‘खाली पीली’  में नजर आए थे। वो अब कैटरीना कैफ के साथ जल्द ही हॉरर कॉमेडी 'फोन बूथ' में दिखाई देंगे। जबकि अनन्या पांडे हाल ही में 'गहराइयां'में दिखीं थी। अब वो विजय देवरकोंडा की लाइगर और 'खो गए हम कहां' में नजर आने वाली हैं। 

और पढ़ें:

डॉक्टर का नाम लेकर ऋषि कपूर ने पत्नी नीतू को दिया था 'धोखा', दिवगंत पिता के बारे में रणबीर कपूर का खुलासा

पासपोर्ट पर ऐसे दिखते हैं ऐश्वर्या राय समेत ये बॉलीवुड सेलेब्स, इस हीरो को तो पहचान भी नहीं पाएंगे

रिवीलिंग ट्यूब ब्रा पहनकर Urfi Javed ने फिर से मचाया कोहराम, यूजर बोले-अब आप 'उल्लू'वेब सीरीज के लिए तैयार हैं

PREV

Recommended Stories

बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर, 9 हफ्ते से सरपट दौड़ रही, कर डाली बजट से 222 गुना कमाई