खुद से 15 साल छोटे करन जौहर को अनिल कपूर ने कह दिया बुजुर्ग, कुछ ऐसे विश किया बर्थडे

Published : May 25, 2020, 09:00 PM IST
खुद से 15 साल छोटे करन जौहर को अनिल कपूर ने कह दिया बुजुर्ग, कुछ ऐसे विश किया बर्थडे

सार

फिल्ममेकर करन जौहर 48 साल के हो चुके हैं। इस मौके पर बॉलीवुड के कई सेलेब्रिटी ने उन्हें बर्थडे विश किया। अनिल कपूर ने भी अपने ही अंदाज में करन जौहर को जन्मदिन की बधाई दी। अनिल कपूर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए खुद से 15 साल छोटे करन जौहर को बुजुर्ग कह दिया।

मुंबई। फिल्ममेकर करन जौहर 48 साल के हो चुके हैं। इस मौके पर बॉलीवुड के कई सेलेब्रिटी ने उन्हें बर्थडे विश किया। अनिल कपूर ने भी अपने ही अंदाज में करन जौहर को जन्मदिन की बधाई दी। अनिल कपूर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए खुद से 15 साल छोटे करन जौहर को बुजुर्ग कह दिया। इसके साथ ही 2020 को बेहतर बनाने के लिए भी करन से गुजारिश की।

अनिल कपूर ने अपने ट्वीट में लिखा, मेरे भाई, मेरे दोस्त, मेरे बुजुर्ग...तुम्हारी उम्र का लिहाज करते हुए मैं आज तुम्हारी टांग नहीं खींचूंगा। हैप्पी बर्थ डे करन जौहर। अगर कोई शख्स उदासी को भी खुशी में बदल सकता है तो वो तुम हो। उम्मीद करता हूं कि 2020 में तुम कुछ जादू करो, अपने लिए भी और हमारे लिए भी। 

25 मई, 1972 को मुंबई में जन्मे करन ने अपने करियर की शुरुआत 17 साल की उम्र में दूरदर्शन के सीरियल 'इंद्रधनुष' से की थी। इस शो को आनंद महेंद्रू ने डायरेक्ट किया था। इस शो में करन के साथ गिरीश कर्नाड़, उर्मिला मातोंडकर, आशुतोष गोवारिकर और अक्षय आनंद थे।

बता दें कि करन जौहर की धर्मा प्रोडक्शन नाम की कंपनी है। इसके बैनर तले उन्होंने कुछ कुछ होता है, कभी खुशी कभी गम, कल हो ना हो, कभी अलविदा ना कहना, माय नेम इज खान, स्टूडेंट ऑफ द ईयर, बॉम्बे टॉकीज, ऐ दिल है मुश्किल और घोस्ट स्टोरीज जैसी फिल्मों को डायरेक्ट किया है।

PREV

Recommended Stories

2025 के 5 सबसे कमाऊ एक्टर: अक्षय खन्ना सब पर भारी, जिनकी फिल्मों के कूट डाले 1000 करोड़!
बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस