जब माइकल जैक्सन से मिलने के लिए बैरिकेड्स तोड़कर भाग गए थे अनुपम खेर, सुनाया मजेदार किस्सा

अनुपम खेर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वो अपने फैंस के साथ छोटी-बड़ी हर चीज शेयर करते हैं। साथ ही सामाजिक मुद्दों पर भी वो अपनी बेबाकी से राय रखते हैं। ऐसे में अब एक्टर ने सोशल मीडिया पर माइकल जैक्सन के साथ एक स्पेशल तस्वीर भी शेयर की है।

मुंबई. अनुपम खेर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वो अपने फैंस के साथ छोटी-बड़ी हर चीज शेयर करते हैं। साथ ही सामाजिक मुद्दों पर भी वो अपनी बेबाकी से राय रखते हैं। ऐसे में अब एक्टर ने सोशल मीडिया पर माइकल जैक्सन के साथ एक स्पेशल तस्वीर भी शेयर की है। इसे शेयर करने के साथ ही उन्होंने एक कहानी भी साझा की है। फोटो द्वारा उस वक्त को याद करते हुए अनुपम ने बताया कि उन्होंने माइकल जैक्सन से मिलने के लिए बैरिकेड्स तक तोड़ दिए थे।  

अनुपम खेर ने सुनाया माइकल जैक्सन के साथ का मजेदार किस्सा 

Latest Videos

अनुपम खेर ने माइकल जैक्सन के साथ जो फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की, उसके साथ ही उन्होंने कैप्शन लिखा और तस्वीर के पीछे का मजेदार किस्सा साझा किया है। उन्होंने लिखा कि इस फोटो की कहानी! जब 1996 में माइकल जैक्सन भारत आए थे तो ओबेरॉय होटल गार्डन में कुछ लोगों के ग्रुप को उनसे मिलने के लिए इंवाइट किया गया था। 

माइकल की इस वेलकम पार्टी में शामिल हुए अनुपम खेर खुद को लकी मानते हैं और भारत भाई शाह को धन्यवाद किया। वहीं, गार्डन में स्पेशल गेस्ट्स के लिए एक छोटा सा स्टेज सेट किया गया था बैरिकेड्स के साथ। अनुपम लिखते हैं कि एमजे (माइकल) आए और अपने बॉडीगार्ड्स के साथ स्टेज पर खड़े हो गए। मेहमानों के बीच वहां पर शांति थी। एक्टर उस जादूगर (माइकल) को देख रहे थे, जिसने अपनी इलेक्ट्रिफाइंग परफॉर्मेंस से पूरे यूनिवर्स को मंत्रमुग्ध और सम्मोहित कर दिया था।

 

बैरिकेड्स तोड़कर भागे अनुपम खेर 

अनुपम खेर आगे लिखते हैं कि माइकल उनसे कुछ कदम की दूरी पर थे। वो इस पल को कैप्चर करना चाहते थे। इसलिए उन्होंने बैरिकेड्स को तोड़ दिया और स्टेज पर आ गए। स्टेज पर पहुंचते ही उन्होंने माइकल को गले से लगा लिया। बॉडीगार्ड्स एक्टर की तरफ दौड़े और जैसे ही वो उन्हें पकड़ते भारत भाई ने उन्हें माइकल जैक्सन के आगे भारत के बिग्गेस्ट एक्टर के रूप में इंट्रोड्यूस किया। माइकल ने तुरंत और विनम्रता से झुककर उनसे हाथ मिलाया और उनकी हिस्ट्री इस फोटो में कैप्चर हो गई। अनुपम का मानना है कि कभी-कभी आपको कुछ भी हो सकता है एक पल के लिए कोशिश करनी पड़ती है। Jai Ho!! 😍😍😎🤓#MichaelJackson #Overwhelming.'

Share this article
click me!

Latest Videos

2002 और 5 बम ब्लास्ट को लेकर मोदी ने बताया अपना दर्द
महाकुंभ 2025 जयपुर राजस्थान की तर्ज पर बनाया गया हवामहल
Sanjay Singh: देश की गाली-गलौज पार्टी के बारे में बहुत बड़ा खुलासा करने जा रहा हूं...
PUSHPA 2 की एक्टिंग से बेटे की हैसियत तक, देखें VIP घाट पर अघोरी की हरकतों का मजेदार वीडियो
पेशवाई