कोरिना वॉरियर्स की आर्थिक मदद के लिए आगे आई 67 साल की ये सिंगर, हर एक को दिए इतने रुपए

अनुराधा पौडवाल ने मुंबई के विभिन्न अस्पतालों से जुड़ी 10 नर्स, कंटेनमेंट इलाकों में कार्यरत 10 कांस्टेबल और 10 सफाई कर्माचारी को 5000-5000 रुपए की सहायता राशि देकर आर्थिक मदद की है। अनुराधा ने कोरोना वॉरियर्स को डेढ़ लाख रुपए की आर्थिक मदद के अलावा कोरोना वायरस की इस लड़ाई के शुरुआत में मुंबई के कुछ अस्पतालों को 150 पीपीई किट्स और एक इनक्यूबेटर भी दान दिया था।

Asianet News Hindi | Published : May 9, 2020 12:38 PM IST

मुंबई. दुनियाभर में कोरोना की वजह से दहशत फैली हुई है। रोज हजारों की संख्या में लोग मौत के मुंह जा रहे है। भारत में 17 मई तक लॉकडाउन की घोषणा की गई है। आमजनों की तरह बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने-अपने घरों में हैं। वहीं, सेलेब्स लोगों की मदद के लिए आगे भी आ रहे हैं। अब 67 साल की बॉलीवुड सिंगर अनुराधा पौडवाल ने कोरोना वायरस से लड़ने में अपना योगदान देते हुए कोरिना वॉरियर्स को आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है।

 

30 लोगों को दिए 5-5 हजार रुपए
अनुराधा ने बताया कि देश संकट के दौर से गुजर रहा है। ऐसे में उन्होंने मुंबई के विभिन्न अस्पतालों से जुड़ी 10 नर्स, कंटेनमेंट इलाकों में कार्यरत 10 कांस्टेबल और 10 सफाई कर्माचारी को 5000-5000 रुपए की सहायता राशि देकर आर्थिक मदद की है। अनुराधा ने कोरोना वॉरियर्स को डेढ़ लाख रुपए की आर्थिक मदद के अलावा कोरोना वायरस की इस लड़ाई के शुरुआत में मुंबई के कुछ अस्पतालों को 150 पीपीई किट्स और एक इनक्यूबेटर भी दान दिया था।


चलाती है सामाजिक संस्था
अनुराधा 'सूर्योदय फाउंडेशन' नामक एक सामाजिक संस्था चलाती हैं, जिसके तहत वे पानी की समस्याओं से जूझ रहे गांवों और जीर्ण-शीर्ण अवस्था में कार्यरत स्कूलों के उद्धार के लिए भी काम करती हैं। उन्होंने बताया कि कोरोनो वॉरियर्स की मदद के लिए उन्होंने सामाजिक कार्यकर्ता कृष्णा महाडिक की सहायता ली है।


अनुराधा के पति का जन्मदिन
बता दें कि अनुराधा दिवंगत संगीकार पति अरुण पौडवाल का जन्मदिन है। इस मौके पर उन्हें याद करते हुए अनुराधा ने कहा कि लॉकडाउन के चलते आज के दिन में अन्य तरह के सामाजिक कार्यों से संबंधित गतिविधियों में लिप्त नहीं कर पाऊंगी और यही वजह है कि उन्होंने छोटे स्तर पर ही सही, आज के दिन कोरोना वॉरियर्स की सहायता करने का फैसला किया।
 

Share this article
click me!