अपनी ही मौत की खबर पर भड़के अनुराग कश्यप, कहा- आज यमराज मुझे खुद घर छोड़कर गए हैं

Published : Sep 14, 2020, 03:08 PM ISTUpdated : Sep 14, 2020, 04:10 PM IST
अपनी ही मौत की खबर पर भड़के अनुराग कश्यप, कहा- आज यमराज मुझे खुद घर छोड़कर गए हैं

सार

डायरेक्टर और प्रोड्यूसर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने कमाल राशिद खान (KRK) की वेबसाइट के उस ट्वीट पर करारा जवाब दिया है, जिसमें उन्हें मृत बताते हुए श्रद्धांजलि दी गई थी। अनुराग ने नाराजगी भरा एक ट्वीट करते हुए कहा, कल यमराज के दर्शन हुए। आज यमराज खुद घर आकर छोड़ के गए।

मुंबई। डायरेक्टर और प्रोड्यूसर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने कमाल राशिद खान (KRK) की वेबसाइट के उस ट्वीट पर करारा जवाब दिया है, जिसमें उन्हें मृत बताते हुए श्रद्धांजलि दी गई थी। अनुराग ने नाराजगी भरा एक ट्वीट करते हुए कहा, कल यमराज के दर्शन हुए। आज यमराज खुद घर आकर छोड़ के गए। बोले- अभी तो और फिल्में बनानी हैं तुम्हे। तुम फिल्म नहीं बनाओगे और बेवकूफ/भक्त उसका बायकॉट नहीं करेंगे तो उनका जीवन सार्थक नहीं होगा। उनको सार्थकता मिले, इसलिए वापस छोड़ गए मुझे।

बता दें कि केआरके की वेबसाइट के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से अनुराग कश्यप को श्रद्धांजलि दी गई थी। इसमें लिखा था, रेस्ट इन पीस अनुराग कश्यप। वो बहुत ही महान स्टोरीटेलर थे। हम आपको हमेशा याद करेंगे सर।

हालांकि, बाद में केआरके की वेबसाइट के ट्विटर हैंडल से माफी मांगी गई थी, जिसमें उन्होंने लिखा, "हम माफी चाहते हैं कि हमारे एक स्टाफ मेंबर ने अनुराग कपूर को अनुराग कश्यप समझ लिया और उनके बारे में गलत न्यूज पब्लिश कर दी। अनुराग कपूर जी की आत्मा को शांति मिले।

बता दें कि अनुराग कश्यप और KRK के बीच झगड़ा कोई नई बात नहीं है। यह 2015 में तब शुरू हुआ था, जब केआरके ने दावा किया था अनुराग कश्यप और करन जौहर ने उन्हें अपनी फिल्मों के रिव्यू करने से रोका है। जवाब में अनुराग कश्यप ने कहा था कि केआरके को फिल्मों के रिव्यू से रोकने से उनका कोई लेना-देना नहीं है। अनुराग कश्यप ने केआरके को अनइम्पोर्टेंट भी कहा था।

PREV

Recommended Stories

कौन था ये डायरेक्टर जो पत्नी संग घर में मिला मृत, मर्डर की आशंका-पुलिस कर रही जांच
Dhurandhar ने तोड़ा 'सैयारा' का गुरुर, 2025 की टॉप 5 मूवीज में तीसरे नंबर पर पहुंची