इस डायरेक्टर ने अमित शाह के लिए कही आपत्तिजनक बात, बोला इतिहास थूकेगा इस जानवर पर

Published : Jan 28, 2020, 08:11 AM IST
इस डायरेक्टर ने अमित शाह के लिए कही आपत्तिजनक बात, बोला इतिहास थूकेगा इस जानवर पर

सार

डायरेक्टर अनुराग कश्यप इन दिनों अपने विवादित बयानों के चलते चर्चा में हैं। पीएम मोदी के लिए अपशब्द बोलने के बाद अब उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया है। सोमवार को अनुराग कश्यप ने एक ट्वीट किया और उसमें लिखा, 'हमारा गृहमंत्री कितना डरपोक है।

मुंबई. डायरेक्टर अनुराग कश्यप इन दिनों अपने विवादित बयानों के चलते चर्चा में हैं। पीएम मोदी के लिए अपशब्द बोलने के बाद अब उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया है। सोमवार को अनुराग कश्यप ने एक ट्वीट किया और उसमें लिखा, 'हमारा गृहमंत्री कितना डरपोक है। खुद की पुलिस, खुद ही के गुंडे, खुद की सेना और सुरक्षा अपनी बढ़ाता है और निहत्थे प्रदर्शनकारियों पर आक्रमण करवाता है । घटियेपन और नीचता की हद अगर है तो वो है अमित शाह। इतिहास थूकेगा इस जानवर पर।' दरअसल, डायरेक्टर ने ये ट्वीट शाह की दिल्ली में हुई चुनावी रैली के दौरान सीएए और एनआरसी का विरोध करने पर एक युवक की पिटाई को लेकर किया। 

पत्रकार ने अनुराग को दी ये नसीहत 

अनुराग कश्यप ने अपने इस ट्वीट के बाद ऐसे कई लोगों के ट्वीट को रीट्वीट किया, जिसने शाह की रैली में हुई मार-पिटाई का वीडियो शेयर किया था। इसके साथ ही अनुराग के ट्वीट पर एक मशहूर पत्रकार ने उन्हें भाषाई सीमा में रहकर विरोध दर्ज कराने की नसीहत दी। इस पर कश्यप ने अपना पक्ष रखते हुए बचाव किया और कहा, 'अजीत अंजुम जी, गृहमंत्री की रैली में, एक विरोधी को उसके सामने पीट रहे हैं और ऐन उस समय, उसे देखते हुए किस तरह का इंसान ऐसा बोलता है जो अमित शाह बे बोला। हमारी सुरक्षा इस गृहमंत्री के हाथ में हैं? जो भाषा वो बोलते हैं उनसे उसी भाषा में बात की है। उसमें क्या अपशब्द है, बताएँ।'

 

लोगों ने सोशल मीडिया पर अनुराग को लगाई लताड़ 

अनुराग कश्यप शुरू से ही सीएए (नागरिकता संशोधन विधेयक) और एनआरसी (राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर) के खिलाफ विरोध कर रहे हैं। वो इसे लेकर कई बार अपना विरोध जता चुके हैं। इसके बाद अब जब उन्होंने गृहमंत्री के खिलाफ इस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया तो सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें आड़े हाथों ले लिया और उनकी जमकर आलोचना भी हुई और कई यूजर्स उन पर भड़क गए और उन्हें ठीक से बात करने की नसीहत देने लगे। वहीं, एक ने परिवार का हवाला देते हुए लिखा, 'इसकी भाषा से पता चल रहा है इसके मां बाप कैसे रहे होंगे।क्योंकि बोलचाल के संस्कार सभी को उनके माता पिता से मिलते हैं।अब आप अनुमान लगा सकते हैं जिस व्यक्ति की भाषा ऐसी है उसके मांबाप की भाषा कैसी होगी।' 

दिल्ली की चुनावी रैली का है वीडियो 

अमित शाह की चुनावी रैली का जो वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रहा है, वो 8 जनवरी को दिल्ली में हुई रैली का बताया जा रहा है। इसमें शाह भाषण देते दिख रहे हैं और आम आदमी पार्टी की खामियों को गिनाते दिख रहे हैं। इसी दौरान भीड़ में एक शख्स सीएए और एनआरसी के खिलाफ नारे लगाने लगता है, जिसके बाद भाजपा के समर्थक उसकी जमकर लोहे की कुर्सी से पिटाई करनी शुरू देते हैं। इस मामले को देखते ही शाह मंच से ही लोगों को समझाइश देते हैं और उसे छोड़ने की अपील करते हैं, साथ ही सिक्यूरिटी वालों से जल्दी पहुंचकर उसे सकुशल ले जाने के लिए कहते हैं। इसके बाद शाह लोगों से ये भी कहते हैं कि पीछे मत देखिए, कुछ भी नहीं हुआ और फिर वे जनता से 'भारत माता की जय' के नारे लगवाते हैं।

PREV

Recommended Stories

कौन है Payal Gaming? प्रायवेट वीडियो वायरल होने पर मचा बवाल
एक साथ 19 फिल्मों की स्क्रीनिंग पर रोक, जानिए भारत सरकार ने कहां के लिए लिया फैसला?