अनुष्का और उनके पति विराट कोहली ग्लोबल इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर्स की लिस्ट के टॉप-25 में हुए शामिल

Published : Dec 13, 2020, 05:19 PM ISTUpdated : Feb 01, 2022, 09:38 PM IST
अनुष्का और उनके पति विराट कोहली ग्लोबल इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर्स की लिस्ट के टॉप-25 में हुए शामिल

सार

ग्‍लोबल डाटा कलेक्‍शन एंड एनालिसिस प्‍लेटफॉर्म हाइप ऑडिटर एजेंसी ने 2020 के ग्लोबल इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर्स की लिस्ट रिलीज की है। इस लिस्ट में टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली (Virat Kohli) और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) टॉप-25 में शामिल हैं। इन दोनों के अलावा इस लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) भी शामिल हैं।

मुंबई। ग्‍लोबल डाटा कलेक्‍शन एंड एनालिसिस प्‍लेटफॉर्म हाइप ऑडिटर एजेंसी ने 2020 के ग्लोबल इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर्स की लिस्ट रिलीज की है। इस लिस्ट में टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली (Virat Kohli) और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) टॉप-25 में शामिल हैं। ग्लोबल इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर्स टॉप-25 लिस्ट में सिर्फ तीन भारतीय ही अपनी जगह बना पाए हैं। इन दोनों के अलावा इस लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) भी शामिल हैं।

बता दें कि इस लिस्ट में विराट कोहली जहां 11वें नंबर पर हैं, वहीं उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा को 24वीं जगह मिली है। विराट इस लिस्ट में टॉप रैंकिंग हासिल करने वाले पहले भारतीय भी हैं। विराट और अनुष्का दोनों के मिलाकर इस समय इंस्टाग्राम पर 124 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। इन दोनों के पोस्ट्स को दुनियाभर में काफी पसंद किया जाता है। इन दोनों के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस लिस्ट के टॉप-25 में शामिल होने वाले तीसरे भारतीय हैं। वो इस लिस्ट में 19वें नंबर पर हैं। 

टॉप पर हैं फुटबॉलर रोनाल्डो : 
ग्लोबल इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर्स की रैंकिंग लिस्ट में स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो टॉप पर हैं। दूसरे नंबर पर काइली जेनर, जबकि तीसरे स्थान पर केंडल जेनर हैं। विराट से पहले अमेरिकी सिंगर बियोंसे नोल्स लिस्ट में 10वें नंबर पर हैं। वहीं अनुष्का के पहले लिस्ट में सिंगर रिहाना 24वें स्थान पर हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ इस लिस्ट में 43वें और दीपिका पादुकोण 49वें नंबर पर हैं। 

ऐसे हुई रैंकिंग : 
ग्लोबल इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर्स की लिस्ट के लिए 1000 सेलिब्रिटीज के इंस्टाग्राम अकाउंट को उनकी ऑडियंस की क्वालिटी और ऑथेंटिक इंगेजमेंट के आधार पर रैंक किया गया। इसमें देखा गया की इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म की मदद से यह सभी सेलिब्रिटीज जागरूकता फैलाने, सशक्तिकरण करने और अपनी बातों से लोगों को प्रभावित और प्रेरित करने में कितने सक्षम हैं। 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Dhurandhar बनी देश की तीसरी सबसे कमाऊ फिल्म, ये 2 फ़िल्में BO पर असली चुनौती!
कौन हैं 28 साल के सिंगर तलविंदर, जिनसे जुड़ रहा 5 साल बड़ी दिशा पाटनी का नाम?