Anushka Sharma ने वामिका की तस्वीर वायरल होने पर कही ये बड़ी बात, क्या मान रहे हैं लोग विराट की अपील

Published : Jan 24, 2022, 07:21 PM ISTUpdated : Jan 24, 2022, 07:24 PM IST
Anushka Sharma ने वामिका की तस्वीर वायरल होने पर कही ये बड़ी बात, क्या मान रहे हैं लोग विराट की अपील

सार

दरअसल, भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे मुकाबला खेला जा रहा है। इस दौरान विराट कोहली को चीयर्स करती अनुष्का बेटी वामिका के साथ स्टेडियम में नजर आईं। इस दौरान वो कैमरे की जद में आ गए। 

मुंबई. बॉलीवुड अदाकारा अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट कोहली (Virat kohli) की बेटी वामिका (Vamika) की पहली झलक देखने के लिए लोग बेताब थे। सोशल मीडिया  की वजह से इनका इंतजार पूरा हो गया। लोगों ने वामिका का क्यूट सा चेहरा आखिरकार देख ही लिया। लेकिन बेटी की तस्वीर वायरल होने से अनुष्का और विराट परेशान हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि उनकी बेटी की तस्वीर ना पोस्ट करें और ना ही वायरल।

दरअसल, भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे मुकाबला खेला जा रहा है। इस दौरान विराट कोहली को चीयर्स करती अनुष्का बेटी वामिका के साथ स्टेडियम में नजर आईं। इस दौरान वो कैमरे की जद में आ गए। वामिका की क्यूट सी तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगी। अब तक जिस बच्ची को अनुष्का और विराट दुनिया से छिपाते नजर आ रहे थे उसकी तस्वीर वायरल होने से दोनों दुखी हैं। 

अनुष्का ने लोगों से फोटो पोस्ट नहीं करने की अपील की

उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए लोगों से अपील की है कि वामिका के फोटो को ना तो पोस्ट करें और ना ही वायरल। अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिये एक स्टेटमेंट जारी किया है।अनुष्का ने लिखा कि कल स्टेडियम में हमारी बेटी बेटी की फोटो क्लिक की गई और उसके बाद वो शेयर हो रही है। हम सभी को बताना चाहते हैं कि हमें ऑफ गार्ड पकड़ा गया और तब हमें पता नहीं था कि कैमरे का फोकस हम पर है। अनुष्का आगे कहती हैं कि बेटी की फोटो को लेकर हमारा रुख पहले सा ही है। उम्मीद करेंगे हैं कि वामिका की फोटो क्लिक ना करें और न ही उसे कहीं छापें।कारण पहले ही बताया जा चुका है। थैंक्यू यू।'

बच्ची की चाहते हैं प्राइवेसी 

 बता दें कि पिछले साल अभिनेत्री और विराट कोहली ने खुलासा किया कि वे क्यों चाहते थे कि पैपराज़ी और फैन क्लब उनकी बच्ची की तस्वीरें या वीडियो शेयर न  करें। एक इंस्टाग्राम पोस्ट मेंअभिनेत्री ने लिखा था कि हम अपने बच्चे के लिए प्राइवेसी चाहते हैं और उसे मीडिया और सोशल मीडिया से दूर रखना चाहते हैं। हमारी बेटी बड़ी हो रही हैं,इसलिए हम चाहते है कि वो स्वतंत्र रूप से अपना जीवन जीएं।

अनुष्का और विराट के लाख अपील के बावजूद उनकी बच्ची की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। हालांकि कुछ साइट्स ने उनकी बच्ची की तस्वीर को ब्लर जरूर कर दिया है। बावजूद इसके लोगों को वामिका की पहली झलक मिल ही गई है।

और पढ़ें:

REPUBLIC DAY 2022: KAREENA KAPOOR से लेकर सोनू सूद तक ये सेलेब्स कुछ इस अंदाज में मनाते हैं गणतंत्र दिवस

शादी के बाद Katrina kaif ने पहली बार शेयर की बोल्ड तस्वीरें, बताया-अपनी पसंदीदा जगह

Rajkumar Rao-Bhumi Pednekar की फिल्म Badhai Do का पोस्टर रिलीज, इस दिन देखने मिलेगा ट्रेलर

PREV

Recommended Stories

बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर, 9 हफ्ते से सरपट दौड़ रही, कर डाली बजट से 222 गुना कमाई