शादी के बंधन में बंधी एआर रहमान की बेटी, जानें आखिर कौन है म्यूजिक कम्पोजर का दामाद और क्या करता है

म्यूजिक डायरेक्टर और सिंगर एआर रहमान की बेटी शादी के बंधन में बंध गई है। उनकी बेटी की शादी रियासदीन रियान है, जो पेशे से एक ऑडियो इंजीनियर हैं।

Asianet News Hindi | Published : May 6, 2022 3:01 AM IST / Updated: May 06 2022, 08:32 AM IST

मुंबई. बॉलीवुड के जानेमाने सिंगर और म्यूजिक कम्पोजर एआर रहमान (AR Rahman) की बेटी खातीजा शादी के बंधन में बंध गई है। एआर रहमान ने चेन्नई में अपनी बेटी की शादी खूब धूमधाम से की। उन्होंने अपनी बेटी की शादी के एक फोटो इंस्टाग्राम पर भी शेयर की है, जो अब वायरल हो गई है। फैन्स के साथ सेलेब्स भी उन्हें बधाई दे रहे है। रहमान ने जो फोटो शेयर की है उसमें वे अपनी पत्नी और दोनों बच्चे अम्मान और रहीमा के साथ नजर आ रहे है। इस फोटो में एक फोटो फ्रेम भी नजर आ रही है जो रहमान की मां करीमा की है। एआर रहमान ने फोटो शेयर की ही उसमें दुल्हन बनी उनकी बेटी हिजाब पहने नजर आ रही है वहीं, दामाद ऑफ व्हाइट शेरवानी में नजर आ रहे है। उन्होंने फोटो शेयर कर लिखा- न्यूली मैरिड कपल को आशीर्वाद दें .. आपकी शुभकामनाओं और प्यार के लिए ढेर सारा धन्यवाद। @khatija.rahman @riyasdeenriyan #nikkahceremony #marriage.बेटी की शादी फोटो शेयर करने के बाद फैन्स जानना चाह रहे है कि आखिर एआर रहमान का दामाद कौन है और क्या करता है। 


कौन है एआर रहमान का नया दामाद
आपको बता दें कि एआर रहमान ने हाल ही में अपनी बेटी खातीजा की शादी की। इस शादी में परिवारवालों के अलावा रिश्तेदार और करीबी दोस्त शामिल हुए। बता दें कि रहमान ने जिस शख्स के साथ अपनी बेटी की शादी की है उसका नाम रियासदीन रियान है, जो पेशे से एक ऑडियो इंजीनियर हैं। रहमान को बेटी की शादी पर सिगंर श्रेया घोषाल ने बधाई दी, उन्होंने लिखा- हार्दिक बधाई @khatija.rahman @riyasdeenriyan भगवान इस खूबसूरत जोड़ी को आशीर्वाद दें। इसके अलावा कई फैन्स ने भी न्यूली मैरिड कपल को आशीर्वाद और बधाई दी। एक यूजर ने लिखा- नवविवाहित को बधाई सर, आपके परिवार को शुभकामनाएं। एक अन्य ने लिखा- इतनी प्यारी फैमिली फोटो है, अल्लाह आप दोनों को हमेशा खुश रखे। एक ने लिखा- पूरी फैमिली को ढेर सारी बधाई। इसके अलावा कईयों ने बधाई देते हुए दिल वाला इमोजी भी शेयर किया। 


दिसंबर में हुई थी सगाई
आपको बता दें कि रहमान की बेटी खातीजा ने अपने बर्थडे पर रियासदीन के साथ सगाई की खबर शेयर की थी। उन्होंने पिछले मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मेरी सगाई रियासदीन जो एक आंत्रप्रेन्योर और ऑडियो इंजिनियर हैं से हो गई है। इसके साथ ही उन्होंने इस बात की थी जानकारी थी कि इस सगाई में परिवार और करीबियों मौजूद थे। 

 

ये भी पढ़ें
तो क्या 12 साल छोटे अर्जुन कपूर संग रोज रोमांस करती है मलाइका अरोड़ा, रिश्ते को लेकर किया बड़ा खुलासा

उर्फी जावेद का नया लुक देख एक बोला-आज कैसे संस्कारी बन गई तो दूसरे ने कहा- शुक्र है पूरे कपड़े तो पहने

राहुल महाजन ने मनाया अंग्रेज पत्नी का बर्थडे, पार्टी में पति संग पहुंची अंकिता लोखड़े लूट ले गई महफिल

KGF 2: सिनेमाघरों में हंगामा करने के बाद OTT पर रिलीज होगी यश की फिल्म, इतने करोड़ में बिके राइट्स

PHOTOS: 11 साल के बेटे की मां है गुलशन कुमार की बहू, इस उम्र में भी दिखती है बेहद बोल्ड और ग्लैमरस

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Sanjay Singh LIVE: Delhi में पानी की किल्लत पर संजय सिंह ने BJP पर साधा निशाना।
Bengal Train Accident : Kanchenjunga Express को मालगाड़ी ने मारी टक्कर, कई डिब्बे क्षतिग्रस्त
NEET Paper Leak : EOU के हाथ लगे 6 चेक, क्यों हुआ 30-30 लाख का सौदा, इन सवालों के कब मिलेंगे जवाब
Randeep Surjewala LIVE: NEET पेपर लीक पर Randeep Surjewala ने किया बड़ा खुलासा ।
Kanpur Viral Video : ट्रैफिक सिपाही की सरेआम दबंगई, कार चालक पर बरसाया थप्पड़