Shocking: सास की मौत के बाद 15 मिनट तक हंसती रही थीं अर्चना पूरन सिंह, वजह जान निकल आएंगे आंसू

Published : Jun 14, 2022, 01:17 PM IST
Shocking: सास की मौत के बाद  15 मिनट तक हंसती रही थीं अर्चना पूरन सिंह, वजह जान निकल आएंगे आंसू

सार

कपिल शर्मा शो में जज की कुर्सी पर बैठी अर्चना पूरन सिंह एक और नए शो में दिखाई दे रही हैं। ‘इंडियाज लाफ्टर चैंपियन’ में वो शेखर सुमन के साथ नजर हंसती हुई दिखाई दे रही हैं। इस शो में उन्होंने एक चौंकाने वाला खुलासा किया। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. शेखर सुमन और अर्चना पूरन सिंह का नया शो  ‘इंडियाज लाफ्टर चैंपियन’ जून से शुरू हो चुका है। सोनी पर प्रसारित होने वाले इस शो में दोनों जज की भूमिका में नजर आ रहे हैं। शो के दौरान शेखर सुमन ने कहा कि अर्चना पूरन सिंह का नाम गिनीज बुक में दर्ज होना चाहिए। वह लोगों को इतना हंसाती रहती हैं। जिस पर अदाकारा ने एक पुराना किस्सा याद किया। उन्होंने कहा कि हमें में हमेशा हंसते रहना होता है। लेकिन कई बार हमारी हंसी में दर्द भी होता है। जो लोगों को दिखाई नहीं देता है। 

अर्चना पूरन सिंह ने पूरा किस्सा सुनाते हुए कहा कि जब उनकी सास का निधन हुआ था तब वो 15 मिनट तक हंसती रही थी। उन्होंने कहा कि कई बार आपको न चाहते हुए भी हंसना पड़ता है। यही एक कलाकार का जीवन होता है। आज भी जब मैं वो पल याद करती हूं, तो मेरी आंखों से आंसू बहने लगते है। उन्होंने पूरा किस्सा बताते हुए कहा, 'बात कॉमेडी सर्कस की है, जब मैं उसकी शूटिंग कर रही थी। जब मैं कॉमेडी सर्कस की शूटिंग कर रही थी, तब मेरी सासु मां बहुत बीमार थीं। उनका हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था और मुझे शूटिंग पर जाना था। मैं शूट पर थी शाम को छह बजे पता चला कि मेरी सासु मां का देहांत हो गया है। मैंने शूटिंग वालों को बोला कि मुझे तुरंत जाना है। मेरी मदर इन लॉ का निधन हो गया है।'

15 मिनट तक हंसती रही

जिसपर शूटिंग करने वालों ने का कि मैम, आप 15 मिनट में अपना रिएक्शन देकर ही जा सकती हैं। मेरा रिएक्शन हंसने वाले होते थे।  पंच, बड़ा पंच, छोटा पंच, छोटा लाफ्टर, मीडियम लाफ्टर, बड़ा लाफ्टर, ऐसा करके मैंने 15 मिनट की शूटिंग की। उस वक्त मैं जोर-जोर से हंस रही थी और अंदर से रो रही थी। मुझे सबसे ज्यादा मुश्किल समय यही लगा। लेकिन वह मेरी मजबूरी थी। भगवान ऐसे हालात में किसी को भी ना डाले।

शेखर सुमन भी मुश्किल दौर से गुजर चुके हैं

जिसके बाद शेखर सुमन कहते हैं कि मेरे बेटे आयुष का निधन 11 साल की उम्र में हो गया था। मैं उनके जाने से बुरी तरह टूट गया था। उस सदमे से उबरने में बहुत वक्त लगा। लेकिन जिंदगी फिर से पटरी पर आई और अब मैं लोगों को खुशियां बांटने का काम करता हूं।

और पढ़ें:

तो इस वजह से सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को दी गई थी धमकी, सच जानकर दहल जाएंगे आप

ब्रेस्ट कैंसर के बाद भी इस एक्ट्रेस का स्टनिंग लुक देख हैरान रह जाएंगे, PHOTOS में देखें सर्जरी के साथ ग्लैमरस

ब्रह्मास्त्र में मौनी रॉय का लुक देख दहल जाएंगे,'अंधेरों की रानी'की पहली झलक आई सामने

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Border 2-Dhurandhar नहीं, इन 5 फिल्मों ने एडवांस बुकिंग से की रिकॉर्ड तोड़ कमाई
Shah Rukh Khan को अंकल कहने वाली 32 साल की हीरोइन, खुद बताई वायरल पोस्ट की सच्चाई