अरबाज खान-अर्जुन कपूर संग कैसा है मलाइका अरोड़ा का रिश्ता, हटने वाला है इस राज से पर्दा

Published : Sep 20, 2022, 08:13 AM ISTUpdated : Sep 20, 2022, 10:05 AM IST
अरबाज खान-अर्जुन कपूर संग कैसा है मलाइका अरोड़ा का रिश्ता, हटने वाला है इस राज से पर्दा

सार

मलाइका अरोड़ा अपनी बहन के साथ एक शो लेकर आ रही है, जिसका नाम अरोड़ा सिस्टर्स है। इस शो उनके करीबी दोस्त और परिवार से जुड़े लोगों के कई राज का खुलासा किया जाएगा। वहीं, अर्जुन कपूर और अरबाज खान भी इस शो का हिस्सा होने वाले है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. वैसे, तो मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अपनी पर्सनल लाइफ को बात करने ज्यादा पसंद नहीं है। फिर चाहे बात ब्वॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की हो या फिर एक्स पति अरबाज खान (Arbaaz Khan) की। लेकिन सामने आ रही एक जानकारी की मानें तो लगता है कि मलाइका अब अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बात करने के लिए तैयार है। दरअसल, मलाइका अपनी बहन अमृता अरोड़ा के साथ शो लेकर आ रही है, जिसमें वह अपनी फैमिली और करीबी दोस्तों के बारे में कर् सारे खुलासे करने वाली है। इतना ही नहीं रिपोर्ट्स की मानें तो इस शो में अर्जुन कपूर और अरबाज खान साथ में शिरकत करने वाले हैं। इससे यह जाहिर होता है तो कि अब इन तीनों की जिंदगी से जुड़े कई राज पर से जल्द ही पर्दा हटेगा।


अरोड़ा सिस्टर्स शो में उठेंगे कई राज से पर्दे
पिंकविला की रिपोर्ट्स की मानें तो मलाइका अरोड़ा पूर्व पति अरबाज खान और ब्वॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर को शो में बुलाकर उनके साथ जिंदगी से जुड़े कई राज पर बात करेंगी। लेकिन आपको बता दें कि ये दोनों एक साथ नहीं अलग-अलग एपिसोड में नजर आने वाले है। फैंस दोनों के एपिसोड्स को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। फैंस इन एपिसोड्स को लेकर काफी उत्साहित हैं। उन्हें मलाइका, अर्जुन और अरबाज की पर्सनल लाइफ के बारे में ज्यादा डिटेल्स जानने को मिलेगी। आपको बता दें कि अरोड़ा सिस्टर्स पहले भी इस तरह का शो लेकर आ चुकी है, जिसमें उनके दोस्त और परिवारवाले शामिल हुए है। बात दोनों बहनें के करियर की करें तो वो फ्लॉप ही रही है, लेकिन फिर भी दोनों किसी न किसी वजह से लाइम लाइट में बनी रहती है। अमृता से ज्यादा मलाइका लाइक लाइट बंटोरती है। 


शादी के 19 साल लिया था अरबाज-मलाइका ने तलाक
आपको बता दें कि अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा ने एक ऐड साथ में शूट किया था और इसके बाद ही दोनों में दोस्ती हो गई थी। फिर कपल के बीच प्यार हुआ और दोनों ने करीब 5 साल डेटिंग करने के बाद शादी की थी। दोनों ने 19 साल साथ बीताने के बाद तलाक लेने का फैसला किया। 2017 में दोनों ऑफिशियली अलग हो गए। फिर मलाइका, अर्जुन कपूर के करीब पहुंची। हालांकि, दोनों ने अपने रिश्ते को सभी से छुपाकर रखा और आखिरकार इसका खुलासा किया। अब दोनों फ्री होकर साथ में घूमते और वेकेशन एन्जॉय करते नजर आते है।

 

ये भी पढ़ें
इस हसीना से पहले प्रभास का धड़का था इनके लिए दिल, शादी तक रूकवा दी थी, आज भी कुंवारी है एक्ट्रेस

जिंदगी का काला सच बता फंसी रूबीना दिलाइक, गालियां देते हुए बोले लोग-नौटंकी, बिग बॉस भी ऐसे ही जीता

इतने करोड़ की वैनिटी वैन में चलते हैं सलमान खान, INSIDE PHOTOS ऐसी कि उड़ जाए देखने वाले के होश

हर कीमत पर 2 बच्चों के बाप को पाना चाहती थी ये एक्ट्रेस, मोहब्बत के लिए पिता से कर बैठी थी बगावत

SEX क्लिप लीक के बाद अब वायरल हुआ अक्षरा सिंह का ये वीडियो, भोजपुरी एक्ट्रेस को देख मच रहा बवाल

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल
2025 के Top 10 डायरेक्टर की लिस्ट आई सामने, शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ने बनाई जगह