
एंटरटेनमेंट डेस्क.कुछ दिनों पहले ऐसी खबर आई थी कि यूट्यूबर अरमान मलिक (Armaan Malik) की दोनों पत्नियां कृतिका और पायल एक साथ प्रेग्नेंट हैं। इसके बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स ने सवाल उठाया था कि आखिर दोनों पत्नियां एक साथ प्रेग्नेंट कैसे हो सकती हैं। अब एक बातचीत के दौरान पायल और कृतिका दोनों ने इस राज से पर्दा उठा दिया है।
सोशल मीडिया की बातों से फर्क नहीं पड़ता
एक यूट्यूब चैनल के इंटरव्यू में जब पायल और कृतिका से पूछा गया कि क्या उन्हें सोशल मीडिया पर उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर हो रही बातों से फर्क पड़ता है तो कृतिका ने कहा, "हमें इन सब बातों से फर्क नहीं पड़ता। लोग नहीं जानते कि कौन प्रेग्नेंट कैसे हुई? बस उनके सामने एक न्यूज आई। हमने जो बेबी बंप वाली तस्वीर शेयर की थी, उससे एक बहुत बड़ी चीज बन गई कि दोनों एक साथ प्रेग्नेंट कैसे हो गईं? इसके पीछे भी एक स्टोरी है कि हमने यह प्रेग्नेनी कैसे की?"
'पायल नेचुरली कंसीव नहीं कर सकती थीं'
कृतिका ने आगे कहा, "पायल नेचुरली कंसीव नहीं कर सकती थी। चीकू (पायल और अरमान का बेटा) के टाइम पर भी पायल की एक ही ट्यूब थी। महिलाओं में दो फैलोपियन ट्यूब होती हैं। लेकिन पायल की एक ही थी। जब उन्होंने फैमिली के लिए ट्राय किया तो डॉक्टर ने कहा कि आप नेचुरली नहीं कर सकते। आपको IVF का सहारा लेना पड़ेगा। पायल का पहला IVF का रिजल्ट फेल हो गया था। इसके दो से तीन दिन बाद मुझे पता चला कि मैंने नेचुरली प्रेग्नेंसी कंसीव कर ली है। पायल ने दोबारा IVF का सहारा लिया और इस बार उसका रिजल्ट पॉजिटिव आ गया। हम दोनों की प्रेग्नेंसी में एक महीने का फर्क है।मेरा अभी पांचवां महीना चल रहा है और पायल का चौथा।" कृतिका ने इस बातचीत में यह भी बताया कि उनके परिवार में चार मेहमान आने वाले हैं। उनके मुताबिक़, पायल ट्विन्स के साथ प्रेग्नेंट हैं और वे एक बेबी के साथ प्रेग्नेंट हैं।
जाने-माने यूट्यूबर हैं अरमान मलिक
अरमान मलिक देश के पॉपुलर यूट्यूबर और व्लॉगर हैं। उनके यूट्यूब पर 2 मिलियन से ज्यादा और इंस्टाग्राम पर 1.5 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, अरमान ने 2011 में पायल से शादी की थी। कपल का एक बेटा है, जिसका नाम चिरायु है और वे प्यार से उसे चीकू कहकर बुलाते हैं। अरमान मलिक की दूसरी बीवी कृतिका हैं, जिनसे उनकी शादी 2018 में हुई। बताया जाता है कि कृतिका और पायल शादी से पहले से ही आपस में बेस्ट फ्रेंड हैं।
और पढ़ें...
दीपिका के 'बेशरम रंग' के बाद जान्हवी कपूर ने पहनी भगवा शॉर्ट ड्रेस, इंटरनेट यूजर्स बोले- बायकॉट करो
'बेशरम रंग' विवाद के बीच 'पठान' को पोस्टपोन करेंगे शाहरुख़ खान? जानिए सुपरस्टार का जवाब
जानिए अब कहां हैं सलमान खान की फिल्म से डेब्यू करने वाली 12 एक्ट्रेस, एक 26 साल से है गुमनाम
सलमान खान की 'भाभी' का दर्द, बताया आखिर क्यों इन दिनों झेलने पड़ रहे हैं रिजेक्शन?
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।