संजय दत्त की बीमारी पर आया दोस्त अरशद वारसी का रिएक्शन, मुन्नाभाई के लिए सर्किट ने कही ये बात

Published : Aug 13, 2020, 05:38 PM IST
संजय दत्त की बीमारी पर आया दोस्त अरशद वारसी का रिएक्शन, मुन्नाभाई के लिए सर्किट ने कही ये बात

सार

संजय दत्त को कैंसर होने की खबर पर उनके को-एक्टर रहे अरशद वारसी का रिएक्शन आया है। अरशद ने कहा कि संजू एक योद्धा हैं और वो एक विजेता की तरह इस बीमारी से लड़कर बाहर आएंगे। 

मुंबई। संजय दत्त को कैंसर होने की खबर पर उनके को-एक्टर रहे अरशद वारसी का रिएक्शन आया है। अरशद ने कहा कि संजू एक योद्धा हैं और वो एक विजेता की तरह इस बीमारी से लड़कर बाहर आएंगे। एक इंटरव्यू के दौरान अरशद वारसी ने कहा, "मैं किसी भी ऐसे शख्स को नहीं जानता, जिसने संजय दत्त की तरह सीना तान कर मुश्किलों का हंसते-हंसते सामना किया है। बता दें कि अरशद वारसी ने फिल्म 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' में संजय दत्त के दोस्त सर्किट का रोल निभाया था। 

अरशद ने आगे कहा कि संजय दत्त में हालातों के खिलाफ लड़ने का माद्दा है। मैंने कभी भी उसे अपनी तकलीफों के सामने रोते या परेशान होते हुए नहीं देखा है। वह इस बीमारी से भी एक फाइटर की तरह जीतेगा। अरशद ने कहा कि फिल्में तो आती- जाती रहती हैं लेकिन उसके जैसे लोग बहुत मुश्किल से दुनिया में आते हैं। मैं भगवान से प्रार्थना करूंगा कि वो जल्द से जल्द ठीक हो जाए। बता दें कि अरशद वारसी ने संजय दत्त से उस दिन भी बात की थी, जब वो सीने में दर्द और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती हुए थे। 

बता दें कि संजय दत्त को फेफड़ों का कैंसर डायग्नोस हुआ है। संजय दत्त के करोड़ों फैन्स उनके जल्द से जल्द ठीक होने के लिए दुआएं कर रहे हैं। संजय दत्त की फिल्म 'सड़क 2' का ट्रेलर हाल ही में 12 अगस्त को रिलीज हुआ है। इसके अलावा वो जल्द ही साउथ फिल्म केजीएफ में अधीरा के किरदार में नजर आएंगे। 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Hollywood actress ने पूरे कपड़े उतार करवाया फोटोशूट, इंटरनेट पर मचा कोहराम
January 2026 के दूसरे शुक्रवार एक साथ रिलीज होंगी ये 15 फ़िल्में, लगेगा हॉरर से एक्शन तक का तड़का!