कोरोना मरीजों का हो सके इलाज, क्वारंटीन सेंटर बनाने के लिए एक्ट्रेस के पति ने दे दिया अपना होटल

कोरोना वायरस के चलते इस समय पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है। इसी बीच कई सेलेब्रिटी जरूरतमंद और बीमार लोगों की मदद के लिए आगे भी आ रहे हैं।

मुंबई। कोरोना वायरस के चलते इस समय पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है। इसी बीच कई सेलेब्रिटी जरूरतमंद और बीमार लोगों की मदद के लिए आगे भी आ रहे हैं। महाराष्ट्र और खासकर मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में सरकार के सामने मरीजों को रखने की दिक्कत आ रही है। मरीजों को क्वारंटीन करने में समस्या न हो, इसके लिए शाहरुख खान और सोनू सूद समेत कई एक्टर्स ने अपने ऑफिस और होटल सरकार को दिए हैं। इसी सिलसिले में अब एक्ट्रेस आयशा टाकिया के पति और बिजनेसमैन फरहान आजमी भी आगे आए हैं। 

आयशा टाकिया के पति फरहान आजमी ने बीएमसी (मुंबई नगरपालिका) को अपना कोलाबा स्थित होटल क्वारंटीन सेंटर बनाने के लिए देने का ऐलान किया है। इस बात की जानकारी देते हुए फरहान आजमी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट भी लिखी है। फरहान के मुताबिक, मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मुंबई पुलिस की रिक्वेस्ट पर मैं अपना कोलाबा स्थित गल्फ होटल क्वारंटाइन सेंटर बनाने के बीएमसी और मुंबई पुलिस को दे रहा हूं। कोरोना वायरस की जंग में मेरी ओर से ये छोटा सा योगदान है।'

Latest Videos

 

बता दें कि आयशा टाकिया ने फिल्म 'वॉन्टेड' में सलमान के साथ काम किया है। 10 अप्रैल, 1985 को मुंबई में जन्मीं आयशा ने 2004 में आई फिल्म टार्जन: द वंडर कार से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने दिल मांगे मोर, सोचा ना था, डोर, कैश, संडे, दे ताली, वॉन्टेड, पाठशाला जैसी फिल्मों में काम किया। वे आखिरी बार साल 2011 में आई फिल्म मोड में नजर आईं थी। आयशा के पिता गुजराती और मां मुस्लिम है। उन्होंने 2009 में बिजनेसमैन फरहान आजमी से शादी की थी। दोनों का एक बेटा मिकाइल है।

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk