EXLUSIVE: डायरेक्टर ने बताया, फेसबुक के 'छिछोरापन' से निकली है यह 'ड्रीम गर्ल'

'ड्रीम गर्ल'  में आयुष्मान खुराना लड़की (पूजा) के किरदार में हैं। इसे प्रोड्यूसर एकता कपूर और शोभा कपूर प्रोड्यूस कर रही हैं। यह फिल्म 13 सितंबर को सिनेमाघरों में सभी को देखने के लिए मिलेगी।

Rahul Yadav | Published : Aug 23, 2019 12:36 PM IST

मुंबई. आयुष्मान खुराना और नुसरत भरूचा स्टारर फिल्म 'ड्रीम गर्ल' जल्द ही रिलीज होने को तैयार है। ऐसे में एक्टर्स फिल्म के प्रमोशन में काफी बिजी हैं। हाल ही में, फिल्म के डायरेक्टर राज शांडिल्य ने Asianet News Network के एंटरटेनमेंट डेस्क से टेलिफोनिक इंटरव्यू में फिल्म की कहानी के बारे में बताया कि उन्हें इस फिल्म का आइडिया फेसबुक और ट्विटर से मिला। दरअसल, 'ड्रीम गर्ल' में आयुष्मान खुराना लड़की बनकर लोगों से बाते करते हैं और मनचाही बाते करते हैं, जिसे इस मूवी में कॉमेडी के रूप में दिखाने की कोशिश की गई है। 

'सोशल मीडिया पर फ्रॉड अकाउंट बनाकर करते थे बातें...'   

Latest Videos

डायरेक्टर 'ड्रीम गर्ल' की कहानी के बारे में बताते हुए कहते हैं, 'मूवी की कहानी उन दिनों की है जब फेसबुक की नई-नई शुरुआत हुई थी। लोग लड़की के नाम से फ्रॉड अकाउंट बनाते थे और सभी से दोस्ती करते थे। वे उनसे मनचाही बाते करते थे। वहां से हमें इस पर स्टोरी लिखने का आइडिया आया और हमने इस पर कहानी लिखी। इसमें ये बताया गया है कि कैसे अपने बिछाए जाल में वो फ्रॉड अकाउंट वाला फंसता और उस जाल से कैसे बाहर निकलता है। हालांकि, पहले मुझे लगा इस पर फिल्म नहीं बन सकती है, लेकिन जब कहानी लिख दी तो फिल्म भी बन गई।' डायरेक्टर ने बताया कि ऐसे कई कॉल सेंटर्स हैं जहां पर कहीं ना कहीं अभी भी ऐसा होता है। 

इन जगहों पर हुई थी फिल्म की शूटिंग

राज शांडिल्य ने बताया,  ''ड्रीम गर्ल' की कहानी को लिखने में 6 महीने का वक्त लगा था और मूवी को बनाने में महज 48 दिनों का वक्त लगा था।' इसके अलावा डायरेक्टर ने फिल्म में आयुष्मान खुराना की कास्टिंग को लेकर कहा, 'वो ऐसे एक्टर हैं, जो काम पहले कभी नहीं किया होता उसे ही करना पसंद करते हैं। जब मैं फिल्म की कहानी लिख रहा था तो मुझे आयुष्मान से बेहतर ऑप्शन कोई नहीं लगा और उनको ध्यान में रखकर ही फिल्म की कहानी लिखी गई है। मूवी की शूटिंग मथुरा, फरीदाबाद, आगरा और मुंबई में की गई है।' 

बता दें,  'ड्रीम गर्ल'  में आयुष्मान खुराना लड़की (पूजा) के किरदार में हैं। इसे प्रोड्यूसर एकता कपूर और शोभा कपूर प्रोड्यूस कर रही हैं। यह फिल्म 13 सितंबर को सिनेमाघरों में सभी को देखने के लिए मिलेगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता