फिल्म बाहुबली में नजर आ चुकी तमन्ना इन दिनों जिम में जमकर पसीना बहा रही है। उन्होंने वर्कआउट करते एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनकी टोन्ड बॉडी नजर आ रही है।
मुंबई. बॉलीवुड इंडस्ट्री इस वक्त ज्यादातर सेलेब्स अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर फोकस किए हुए है। कुछ फिल्मों की शूटिंग में बिजी है तो कुछ प्रमोशन इवेंट करते नजर आ रहे है। वहीं, कुछ ऐसे भी है जो अपकमिंग फिल्म के लिए वर्कआउट कर रहे है। इन्ही में से एक है तमन्ना भाटिया (Tamannaah)। तमन्ना ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर जिम में वर्कआउट करते एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में वे जमकर पसीना बहाती नजर आ रही है। सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि ने डम्बल्स उठाकर वर्कआउट करती दिख रही है और अपनी टोन्ड बॉडी को शो कर रही है। इस दौरान वे सफेद रंग का टी-शर्ट और काली लैगिंग्स में दिख रही है। उनका लुक काफी कूल नजर आ रही है। वीडियो शेयर कर उन्होंने अपकमिंग फिल्म बबली बाउंसर की ओर भी इशारा किया है। उन्होंने लिखा- मीट मिस बी। उनकी पोस्ट पर फैन्स जमकर कमेंट्स कर रहे है। ज्यादातर फैन्स ने दिल और आग लगाने वाली इमोज शेयर की है। वहीं, कुछ ने उनकी मेहनत और फिटनेस की भी तारीफ की।
बालीवुड फिल्मों से गायब
आपको बता दें कि तमन्ना लंबे समय से किसी बॉलीवुड फिल्म में नजर नहीं आई है। हालाकि, अभी तक उन्होंने जितनी भी बॉलीवुड फिल्मों में काम किया वे सभी फ्लॉप ही साबित हुई। उन्होंने साजिद खान की फिल्म हिम्मतवाला से अजय देवगन के साथ डेब्यू किया था। ये फिल्म 1983 में आई जीतेंद्र-श्रीदेवी की फिल्म हिम्मतवाला का रीमेक थी। फिल्म में मेकर्स ने थोड़ा ट्वीस्ट डाल दिया था, लेकिन इसके बावजूद मूवी दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में कामयाब नहीं रही। इसके अलावा तमन्ना ने एंटरटेनमेंट, हमशक्ल जैसी फिल्मों में भी काम किया, लेकिन वे इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने में सफल नहीं रही।
मधुर भंडारकर की फिल्म में आएंगी नजर
अब तमन्ना डायरेक्टर मधुर भंडारकर की फिल्म बबली बाउंसर में नजर आने वाली है। इस फिल्म को फॉक्स स्टार स्टूडियोज और जंगली पिक्चर्स के बैनर तले बनाया जा रहा है। फिल्म में तमन्ना लीड रोल में है, इनके अलावा फिल्म में अभिषेक बजाज, साहिल वैद, सौरभ शुक्ला भी नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग जारी है और इसे इसी साल सिनेमाघरों मेंरिलीज किया जाएगा। ये फिल्म हिंदी के साथ तेलुगु, तमिल भाषा में भी रिलीज की जाएगी। वैसे, आपको बता दें कि तमन्ना साउथ फिल्म इंडस्ट्री की सुपरस्टार है। उन्होंने साउथ की कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। साउथ के सुपरस्टार्स के साथ भी वे स्क्रीन शेयर कर चुकी है।
ये भी पढ़ें
अमीषा पटेल ने फ्लॉन्ट की सेक्सी बॉडी, रंग-बिरंगी बिकिनी में कातिलाना पोज मार कर डाला सबको घायल
ऐश्वर्या राय की अभिषेक बच्चन से पहले हुई थी एक और शादी, ये जानते हुए भी जूनियर बच्चन ने थामा हाथ