भारती सिंह को नहीं पैदा करना चाहती थीं उनकी मां! मशहूर कॉमेडियन ने बताई थी दर्दनाक वजह

भारती सिंह आज किसी पहचान की मोहताज नहीं। दौलत और शोहरत पाने वाली मशहूर कॉमेडिन का बचपन काफी मुश्किलों में गुजरा। दो साल की जब भारती सिंह थी तब उनके पिता का निधन हो गया था। कर्ज के बोझ तले उनका परिवार आगे बढ़ने के लिए काफी स्ट्रलग किया।

एंटरटेनमेंट डेस्क. भारती सिंह (Bharti Singh) के पास हर वो खुशी है जिससे वो बचपन में महरूम रह गई थी। दौलत-शोहरत के साथ एक खुशहाल परिवार है उनके पास। लेकिन एक वक्त था जब भारती सिंह की मां उन्हें पैदा नहीं करना चाहती थीं। एक इंटरव्यू में भारती सिंह ने अपनी जिंदगी के उन पलों को साझा किया जब वो और उनका परिवार गरीबी के दौर में जी रहा था। हर दिन उनकी मां के साथ गाली गलौज किया जाता था। जिसकी वजह से फेमस कॉमेडियन को मर्दों से नफरत हो गई थी।

अपने चुटकुलों से सभी के चेहरे पर मुस्कान लाने वाली भारती सिंह ने राजीव खंडेलवाल के चैट शो ‘जज़्बात’में अपनी जिंदगी से जुड़े कई राज को खोला। अदाकारा ने बताया कि वो एक गरीब परिवार में पैदा हुई थीं। जब वो दो साल की थी तो उनके पिता का निधन हो गया। उस वक्त उनकी मां की उम्र 22 साल की थी। तीन बच्चों की परवरिश करने के लिए उन्हें काफी स्ट्रगल करना पड़ा। 

Latest Videos

मां कारखाने में काम करके हमलोगों को पाला

भारती ने बताया कि हम उस वक्त बहुत कर्ज में थे। मां कारखाने में काम करती थी। इसके साथ घर का भी पूरा काम वो करती थी। फिर हमारी देखभाल  भी करती थी। उन्होंने बताया कि मैं दिन भर सिलाई मशीन की चिड़चिड़ी आवाज में बड़ी हुई हूं। आज जब भी मैं इस आवाज को सुनती हूं तो वो दर्द याद आ जाते हैं।

उधार देने वाला मां को गालियां देते थे

भारती ने आगे बताया कि कर्ज में डूबे होने की वजह  से साहूकार आए दिन मां के साथ पैसों के लिए गाली गौलज करता था। उधार देनेवालों ने मां को गालियां दी। उस वक्त मैं बहुत छोटी थी और खुद को असहाय महसूस करती थी। मैं ये सब देखकर मर्दों से नफरत करती थी। 

आज मुझ पर मां गर्व करती हैं

उन्होंने बताया कि मेरी मां हर 14 तारीख को परेशान रहती थी कि उधारदेनेवाले को पैसा कैसे देंगी। मेरी मां इतनी सारी गंदगी अकेले ही संभाल रही है। उन्होंने आगे बताया कि आर्थिक तंगी की वजह से मां अबॉशन कराना चाहती थीं। जब मैं पेट में थी। लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। आज उन्हें मुझ पर गर्व है।

और पढ़ें:

अक्षय कुमार की इस एक गलती से Samrat Prithviraj मूवी का उड़ने लगा मजाक, जानें क्या है माजरा

40 साल की अनुषा दांडेकर नहीं बनी है 'मां', क्यूट सी बेटी का बताया सच

Share this article
click me!

Latest Videos

बीच में छोड़ी पढ़ाई और हार गए पहला ही चुनाव,अब चौथी बार सीएम बने हेमंत सोरेन । Hemant Soren Oath
LIVE: शपथ ग्रहण समारोह | रांची, झारखंड
AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने BJP के ख़िलाफ़ जमकर साधा निशाना
Adani के मुद्दे पर 'इंडी' गठबंधन में ही दिख रही फूट, क्यों TMC ने कांग्रेस को सुना डाली खरी-खरी
राहुल की राह पर प्रियंका... सांसद के तौर पर शपथ में दिखा वही अंदाज, मां सोनिया के साथ ली एंट्री