
एंटरटेनमेंट डेस्क.भारती सिंह (Bharti Singh) और हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiyaa) हर दिन सोशल मीडिया पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराती रहती हैं। अपनी कॉमेडी के जरिए सबको हंसाने वाली अदाकारा ने अपने फैंस को एक गिफ्ट दिया है। उन्होंने अपने बच्चे की पहली झलक दिखाई है। जी हां, भारती और हर्ष ने अपने गोला की तस्वीर शेयर की है। जिसे देखकर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं।
हाल ही में वेकेशन से लौटे भारती सिंह और हर्ष ने अपने बेटे की तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। तस्वीर में भारती सिंह बेटे को गोद में लेकर पोज देते दिखाई दिए। वहीं हर्ष अपने बेटे की ओर देखकर मुस्कुराते नजर आए। इस फोटो को शेयर करते हुए हर्ष लिम्बाच्या ने लिखा, 'परिवार...।'
इस फोटो को देखकर सेलेब्स भी खूब प्यार दे रहे हैं।
सेलेब्स और फैंस लुटा रहे हैं खूब प्यार
सिंगर सलमान अली ने लिखा,'माशा अल्लाह किसी की नजर ना लेंगे। वहीं, करणवीर बोहरा ने लिखा,'बहुत अच्छे दोस्त।' वहीं एक चाहनेवाले ने लिखा,'गोला पापा में इंटरेस्टेड है।' एक ने तो फोटो देखकर बड़ा फनी रिएक्शन दिया। उसने लिखा,'गोला गोली और ठेले वाला।' इसके अलावा फैंस स्वीट फैमिली, हैप्पी फैमिली कमेंट करते हुए हार्ट इमोजी शेयर कर रहे हैं।
गोवा में छुट्टी मनाकर लौटी हैं भारती सिंह
भारती सिंह और हर्ष अपने बच्चे को प्यार से गोला बुलाते हैं। फोटो में उनका बेटा वाकई गोलूमोलू है। हालांकि इस फोटो में भी गोला का चेहरा नजर नहीं आ रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कपल ने अपने बेटे का नाम 'लक्ष'रखा है। बता दें कि हाल ही में भारती सिंह अपने परिवार के साथ गोवा में छुट्टी मनाकर लौटी हैं। वो अपने बेटे का पहली बार वहां लेकर गई जहां उनकी शादी हुई थी। अपने यूट्यूब चैनल पर उन्होंने वेकेशन का वीडियो शेयर किया है।
3 अप्रैल को भारती सिंह की जिंदगी में आया नन्हा मेहमान
भारती ने अपने पहले बेबी को 3 अप्रैल को जन्म दिया था। बच्चे को जन्म देने के कुछ दिन ही बाद उन्होंने शूटिंग शुरू कर दी थी। कॉमेडियन ने बताया कि बच्चे के जन्म के बाद उनकी और हर्ष की जिंदगी पूरी तरह बदल गई है। ऐसा लगता है कि अपने बच्चे को छोड़कर कहीं ना जाऊं लेकिन काम भी जरूरी है। दोनों पेरेंटहुड को खुलकर एन्जॉय कर रहे हैं।
और पढ़ें:
Shocking: सास की मौत के बाद 15 मिनट तक हंसती रही थीं अर्चना पूरन सिंह, वजह जान निकल आएंगे आंसू
तो इस वजह से सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को दी गई थी धमकी, सच जानकर दहल जाएंगे आप
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।