
मुंबई. मोनालिसा (monalisa) भोजपुरी इंडस्ट्री में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। लेकिन काफी वक्त से वो बड़े पर्दे से दूर हैं। वो इन दिनों टीवी शो 'स्मार्ट जोड़ी'में अपने पति विक्रांत के साथ दिखाई दे रही थीं। लेकिन उनका सफर शो से खत्म हो गया है। मोनालिसा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। वो आए दिन तस्वीरें और वीडियो शेयर करके फैंस को खुश करती हैं। हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वो बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena kapoor) को कॉपी करती दिख रही हैं।
मोनालिसा ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है। वीडियो के शुरुआत में वो पीले सूट में बगीचे में दिख रही हैं। वो करीना कपूर के ही अंदाज में उनका डायलॉग 'कौन है वो जिसने मुड़कर मुझे दोबारा नहीं देखा' बोलती नजर आ रही हैं। इसके बाद वो ब्लैक आउटफिट में ग्लैमरस अदाएं बिखेरती दिखती हैं।ब्लैक शॉर्ट ड्रेस में वो काफी हॉट लगती हैं।
करीना की पहचान है ये डायलॉग
बता दें कि करीना का ये फेमस डायलॉग फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' का है जो काफी पॉपुलर हुआ। एक्ट्रेस खुद भी कई बार रियल लाइफ में इस डायलॉग को बोलकर सुर्खियां बंटोरती रहती हैं। हाल ही में आलिया भट्ट की वेडिंग सेरेमनी में इस डायलॉग को लेकर एक वीडियो शेयर करके चर्चा में आई थीं।
'स्मार्ट जोड़ी' से बाहर हुई मोनालिसा
गौरतलब है कि मोनालिसा हाल ही में रिएलिटी शो 'स्मार्ट जोड़ी' से एलिमिनेट हुई हैं। उन्होंने शो से बाहर होने के बाद एक इमोशनल पोस्ट लिखा। उन्होंने लिखा,' आज रात एक शानदार जर्नी खत्म हो गई। एंडिंग को सेलिब्रेट करें आने वाले कल के लिए। स्टार प्लस इस मौके के लिए शुक्रिया। हम स्मार्ट जोड़ी हैं।'
उन्होंने आगे लिखा,' इस बेहतरीन स्टेज को बहुत सारी अच्छी यादों के साथ छोड़कर जा रहे हैं।हमने डांस किया, हंसे, रोए, इमोशन्स शेयर किए, अच्छे दोस्त बनाए और कई दिग्गजों के साथ स्टेज शेयर किया।' इसके साथ उन्होंने अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया साथ देने के लिए।
और पढ़ें:
रहस्यमयी दुनिया में पहुंचीं सामंथा रुथ प्रभु, Yashoda का टीजर देख फैंस बोले-शानदार होगी फिल्म
फिल्म 'देहाती डिस्को' बाप-बेटे की इमोशनल जर्नी की कहानी है:निर्देशक मनोज शर्मा
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।