हाल ही में करवा चौथ के मौके पर खुद को क्रॉप कर सिर्फ पत्नी जया बच्चन की तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया। फोटो में जया बच्चन बेहद खूबसूरत लग रहीं हैं। शेयर करते हुए बिग बी ने कैप्शन भी बेहद अनोखा लिखा है।
मुंबई. अमिताभ बच्चन कई मौकों पर अपनी और फैमिली की पुरानी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। ऐसा लगता है कि उनके पास इन खूबसूरत तस्वीरों का खजाना है। हाल ही में करवा चौथ के मौके पर खुद को क्रॉप कर सिर्फ पत्नी जया बच्चन की तस्वीर को बिग बी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है। फोटो में जया बच्चन बेहद खूबसूरत लग रहीं हैं। शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन भी बेहद अनोखा लिखा है। उन्होंने लिखा, "ये मेरी बेटर हाफ...और जाहिर है कि दूसरा हाफ अप्रासंगिक है...और इसीलिए तस्वीर में दिखाई नहीं दे रहा है।"
क्या अमिताभ भी रखते हैं करवा चौथ का व्रत?
साल 2016 में अमिताभ ने करवा चौथ पर एक ब्लॉग लिखा था जिसमें उन्होंने कहा था कि महिलाएं बहुत कठिन व्रत रखती हैं और तब तक खाना नहीं खातीं जब तक वे रात का चांद नहीं देख लेती। हम पुरुषों को हमेशा गिल्ट महसूस होता है कि पत्नियां हमारी सलामती के लिए पूरे दिन का व्रत रखती हैं और कुछ भी नहीं खातीं। तभी से ये कयास लगाए जाते हैं कि बिग बी भी पत्नी जया के साथ करवा चौथ का व्रत रखते हैं।
46 साल हो गए हैं शादी को
अमिताभ बच्चन ने जया से शादी साल 1973 में की थी, जिसे अब 46 साल हो गए हैं। दोनों ने 'शोले', 'अभिमान', 'मिली', 'चुपके-चुपके', 'जंजीर', 'सिलसिला' जैसी कई फिल्में साथ की थी। साथ में वे एक ज्वैलरी ब्रान्ड को भी एन्डोर्स करते हैं। जया ने बच्चों श्वेता और अभिषेक के जन्म के बाद से फिल्मों से दूरी बना ली थी। ये जोड़ी कई सालों बाद पर्दे पर फिर 'कभी खुशी कभी गम' में दिखाई दी थी। लेकिन अमिताभ अब भी कई फिल्मों से जुड़े हुए हैं। आखिरी बार वे तापसी पन्नू के साथ 'बदला' में दिखे थे। उनकी आने वाली फिल्मों में आयुष्मान खुराना के साथ 'गुलाबो-सिताबो', अयान मुखर्जी की 'ब्रम्हास्त्र' और 'झुंड' शामिल है।