Rakhi Sawant ने शमिता शेट्टी का नाम करण संग जोड़ा, तो Shilpa Shetty ने कुंद्रा को लेकर दिया बड़ा बयान

Published : Jan 17, 2022, 04:16 PM IST
Rakhi Sawant ने शमिता शेट्टी का नाम करण संग जोड़ा,  तो Shilpa Shetty ने कुंद्रा को लेकर दिया बड़ा बयान

सार

करण और शमिता का नाम एक साथ लेने पर तेजस्वी कभी-कभी इनसिक्योर हो जाती है। वो करण कुंद्रा (Karan kundrra) के साथ इसी बात को लेकर लड़ भी जाती हैं कि जब सब मजाक कर रहे होते हैं तो तुम क्यों नहीं बोलते हो। उन्हें सिक्योर फील नहीं कराते हैं।  

मुंबई. बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) में जब से राखी सावंत (Rakhi Sawant) आईं हैं तब से एंटरटेनमेंट का डबल डोज दर्शकों को देखने को मिल रहा है। वो किसी ना किसी का टांका भिड़ाती नजर आ रही है। तेजस्वी प्रकाश जहां उनके निशाने पर हैं, वहीं वो करण कुंद्रा (Karan kundrra) और शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) को साथ देखना चाहती हैं। इसके लिए वो तरह-तरह के कमेंट भी दे रही हैं। वीकेंड के वार में सलमान खान (Salman khan) भी राखी सावंत का साथ देते हुए तेजस्वी को जलाने की कोशिश में लगे हुए थे। 

तेजस्वी कभी-कभी इनसिक्योर हो जाती है। वो करण कुंद्रा (Karan kundrra) के साथ इसी बात को लेकर लड़ भी जाती हैं कि जब सब मजाक कर रहे होते हैं तो तुम क्यों नहीं बोलते हो। उन्हें सिक्योर फील नहीं कराते हैं। राखी सावंत वीकेंड के वार में सलमान खान से कहती हैं कि मुझे शमिता और करण एक साथ अच्छे लगते हैं, पता नहीं तेजस्वी बीच में कहा से आ गई। तब सलमान भी कहते हैं कि मुझे भी ऐसा लगता है। शमिता सोच लो तुम्हारा सरनेम भी कुंद्रा हो जाएगा। जिस पर सब हंसने लगते हैं। ये सुनकर तेजस्वी भड़क गई थी और कही कि मुझे ये मजाक बिल्कुल पसंद नहीं है।

घर में राजीव अदातिया लेकर आएंगे नया ट्विस्ट

अब इस पर शमिता शेट्टी की बहन शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) का रिएक्शन आया है। दरअसल, बिग बॉस हाउस में राजीव अदातिया एंट्री ले रहे हैं। इसका प्रोमो मेकर्स ने जारी कर दिया है।  राजीव अदातिया गेम में  नया रोमांच तो लगाएंगे ही। इसके साथ घरवालों के लिए मैसेज लेकर आए हैं। इसी मैसेज में एक मैसेज शिल्पा शेट्टी का भी है। प्रोमो में दिखाया गया है कि शिल्पा, राखी सावंत से कहती हैं, 'मेरी राखी टांका भिड़ाना बंद कर दे प्लीज। एक कुंद्रा काफी है अभी हमारे घर में।' एक्ट्रेस के इस मैसेज को सुनकर  शमिता और राखी जोर-जोर से हंसती हैं। बता दें कि शिल्पा का इशारा उनके पति राज कुंद्रा से था। बता दें कि शमिता शेट्टी राकेश बापट से प्यार करती हैं। 

और पढ़ें:

Bigg Boss 15 Updates: वापसी के साथ Rajiv Adatia कसेंगे सबकी लगाम, टिकट टू फिनाले को लेकर होगा हंगामा

WEDDING ANNIVERSARY पर पति की गोद में बैठ पोज मारती दिखी MONALISA, कभी BIGG BOSS के घर में लिए थे फेरे

Kajol को अजय देवगन से नहीं इस एक्टर से था क्रश, करण जौहर के साथ पार्टी में ढूंढा करती थी उन्हें

PREV

Recommended Stories

2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर, 9 हफ्ते से सरपट दौड़ रही, कर डाली बजट से 222 गुना कमाई
2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल