सुशांत राजपूत के फ्लैट में रीक्रिएट होगा डेथ सीन, आखिर क्या-क्या हुआ था एक्टर की मौत से पहले?

Published : Aug 02, 2020, 05:01 PM IST
सुशांत राजपूत के फ्लैट में रीक्रिएट होगा डेथ सीन, आखिर क्या-क्या हुआ था एक्टर की मौत से पहले?

सार

सुशांत सिंह राजपूत खुदकुशी मामले में आए दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं। मुंबई पुलिस के बाद अब बिहार पुलिस भी इस मामले की जांच में जुट गई है। खबर है कि केस को बारीकी से समझने के लिए अब बिहार पुलिस की टीम बांद्रा स्थित सुशांत के फ्लैट में डेथ सीन को रीक्रिएट करेगी।

मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत खुदकुशी मामले में आए दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं। मुंबई पुलिस के बाद अब बिहार पुलिस भी इस मामले की जांच में जुट गई है। खबर है कि केस को बारीकी से समझने के लिए अब बिहार पुलिस की टीम बांद्रा स्थित सुशांत के फ्लैट में डेथ सीन को रीक्रिएट करेगी। इसके लिए टीम मुंबई पुलिस से कुछ फॉरेंसिक सबूत भी जुटा रही है। 

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने बांद्रा स्थित फ्लैट में फांसी लगा ली थी। हाउस वर्कर द्वारा सबसे पहले मुंबई में रहने वाली उनकी बहन को बुलाया गया था। इसके बाद चाबी बनाने वालों को बुलाकर उनके कमरे की डुप्लिकेट चाबी बनवाई गई और फिर दरवाजा खोला गयाा था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब बिहार पुलिस इस पूरे सीन को रीक्रिएट करेगी। 

मौत के बाद सुशांत राजपूतम के कमरे से मिले सभी सामानों को फॉरेंसिक टेस्ट के लिए भेजा गया था, जो फिलहाल मुंबई पुलिस के पास है। बिहार पुलिस उन सभी सबूतों को सीन रीक्रिएट करने में फिर से इस्तेमाल करेगी। बिहार पुलिस ने मुंबई पुलिस से सुशांत की मौत के समय ली गईं तस्वीरें और वीडियोज भी मांगे हैं। साथ ही उनके बिस्तर की फोटो, दरवाजे पर मिले फिंगर प्रिंट्स, बैग, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, डिवाइस और उनके कपड़े भी लिए जाएंगे।

बता दें कि 25 जुलाई को पटना के राजीव नगर पुलिस स्टेशन में सुशांत के पिता केके सिंह ने रिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें उन्होंने रिया और उनके परिवार के खिलाफ धोखाधड़ी और सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप लगाए हैं। साथ ही सुशांत के पिता का दावा है कि उनके बेटे के खाते में 17 करोड़ रुपए थे और पिछले एक साल में इसमें से 15 करोड़ रुपए निकाले गए। जिन जगहों पर यह पैसे ट्रांसफर हुए, उनका सुशांत से कोई लेना-देना नहीं था। 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

2026 के दूसरे हफ्ते में आ रहीं ये 15 फ़िल्में, लगेगा हॉरर, कॉमेडी से एक्शन तक का तड़का!
Oscar Contention List में शामिल हुई Dashavatar, इस रीजनल लैंग्वेज की मूवी को मिली जगह