बॉबी देओल संग आश्रम में इंटीमेट सीन देने वाली हीरोइन बिकिनी में आई नजर, अकेले ही मना रही छुट्टियां

वेब सीरीज आश्रम ने त्रिधा चौधरी लाइमलाइट में आने वाली त्रिधा चौधरी इन दिनों दुबई में छुट्टियां मना रही है। उन्होंने टू-पीस बिकिनी पहने अपनी फोटो शेयर की है। 

मुंबई. बॉबी देओल ( Bobby Deol) की वेब सीरीज आश्रम (Aashram) ने खूब सुर्खियां बंटोरी और इसके साथ ही इसमें काम करने वाली हीरोइन त्रिधा चौधरी (Tridha Choudhury) ने भी खूब लाइमलाइट बंटोरी थी। फिल्म में त्रिधा ने बॉबी संग जमकर इंटीमेट सीन्स दिए थे। वैसे, आपको बता दें कि त्रिधा रियल लाइफ में काफी बोल्ड है। उनका इंस्टाग्राम भी बोल्ड फोटोज से भरा पड़ा है। फिलहाल वे दुबई में छुट्टियां मना रही है। उन्होंने सफेद रंग की टू-पीस बिकिनी पहने फोटो शेयर की है, जिसे देखकर फैन्स क्रेजी हो रहे हैं। इतना ही नहीं फैन्स के साथ सेलेब्स भी उनकी पोस्ट पर कमेंट कर रहे हैं। ज्यादातर यूजर्स ने उनकी फोटो पर कमेंट करते हुए आग लगाने वाली इमोजी शेयर की है।


इस वजह से घबरा गई थी त्रिधा चौधरी
आपको बता दें कि त्रिधा चौधरी ने ज्यादातर बंगाली और तेलुगु फिल्मों में काम किया है। उनकी पहली फिल्म 2013 में आई मिशौर रोहोस्यो थी। इसके अलावा उन्होंने टीवी शोज में काम किया हैष वे 2020 में वेब सीरीज बंदिश बैंडिट्स में नजर आई थी। हालांकि, वे लाइमलाइट में वेब सीरीज आश्रम से ही आई। आपको बता दें कि बॉबी देओल के साथ इंटीमेट सीन्स देते वक्त त्रिधा काफी घबरा गई थी, लेकिन बॉबी ने अच्छा फील कराया और सीन्स को शूट करने में भी उनका काफी मदद की थी। उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में बताया था कि वेब सीरीज की शूटिंग करते वक्त वे बहुत ज्यादा नर्वस हो गई थी। हालांकि, जैसे-जैसे शूटिंग आगे बढ़ी वे नॉर्मल फील करने लगी। बाद में उनके काम की काफी तारीफ भी हुई। 

Latest Videos


बिना ऑडिशन दिए मिला था रोल
त्रिधा चौधरी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने आश्रम वेब सीरीज के लिए कोई ऑडिशन नहीं दिया था बल्कि वेब सीरीज के डायरेक्टर प्रकाश झा ने खुद उन्हें अप्रोच किया था और रोल ऑफर किया था। वेब सीरीज में बोल्ड सीन्स देने को लेकर उन्होंने कहा था कि उन्हें इस तरह के सीन्स देने में कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन वे इस तरह के सीन्स काफी सोच-समझकर देती हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि फिल्म में सीन्स की डिमांड के हिसाब से खुद को रेडी कर लेती है। आपको बता दें कि त्रिधा चौधरी ने अभी तक के अपने करियर में ज्यादातर बंगाली फिल्मों में ही काम किया है। वहीं, वे कुछ तेलुगु और हिंदी में भी नजर आई है। 

 

ये भी पढ़ें
जाह्नवी कपूर ने पीठ दिखाते हुए पहनी इतनी बोल्ड ड्रेस कि बर्दाश्त नहीं कर पाए लोग, दे डाली ऐसी सलाह

RRR की सक्सेस पार्टी में बेहद बोल्ड ड्रेस में पहुंचीं राखी सावंत, कमर के नीचे दिखा तमंचा; ये सेलेब्स भी आए नजर

इस दिन आलिया भट्ट को लगेगी रणबीर कपूर के नाम की मेहंदी, हल्दी लगने की डेट भी आई सामने, यहां होंगे फेरे

आलिया भट्ट की इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धूम, फ्लॉप की लिस्ट में रणबीर की दुल्हनिया की सिर्फ 2 फिल्में

जब धर्मेन्द्र ने फेर दिया था जितेन्द्र की सारी उम्मीदों पर पानी, एक फोन ने बदलकर रख दिया सारा खेल

11 की उम्र से ही रणबीर कपूर पर था आलिया भट्ट को क्रश, पहली ही नजर में दे बैठी थी दिल, शादी का भी था इरादा

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025 में जाने से पहले देख लें 10 प्रमुख चौराहों की अद्भुत तस्वीरें, बदला सा है नजारा
Mahakumbh 2025: 41 साल से मौन, रोज 10 चाय बाइक राइडिंग के शौकीन है बाबा #Shorts
पोर्न स्टार को दिए पैसे, क्या है Hush Money केस? डोनाल्ड ट्रंप को मिल सकती है सजा
कौन हैं महाकुंभ पहुंचे ये BSc बाबा: 41 साल से हैं मौन, बनाते हैं IAS और IPS
महाकुंभ 2025 में गोवा जैसा रोमांच, जानें कहां और कैसे मिलेगा इस एडवेंचर का मजा । Mahakumbh 2025