नहीं रहे अक्षय-ऐश्वर्या की फिल्मों के प्रोड्यूसर, 52 की उम्र में ब्रेन हेमरेज से हुई मौत

वीनस रिकॉर्ड्स और टेप्स एंड यूनाइटेड 7 के ओनर और बॉलीवुड फिल्मों के प्रोड्यूसर चंपक जैन का 52 साल की उम्र में ब्रेन हेमरेज की वजह से निधन हो गया है। 

मुंबई. वीनस रिकॉर्ड्स और टेप्स एंड यूनाइटेड 7 के ओनर और बॉलीवुड फिल्मों के प्रोड्यूसर चंपक जैन का 52 साल की उम्र में ब्रेन हेमरेज की वजह से निधन हो गया है। उन्होंने अक्षय कुमार और सैफ अली खान की फिल्म 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी', शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय की फिल्म 'जोश' सहित अन्य फिल्मों को प्रोड्यूसर किया था। उनके निधन पर बॉलीवुड सेलेब्स ने शोक व्यक्त किया है। बता दें कि उनका अंतिम संस्कार सांताक्रूज शमशान घाट पर किया गया। 

 

प्रोड्यूसर चंपक जैन के निधन पर एक्टर सोनू सूद ने शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, 'चंपक जैन जी के अचानक निधन की खबर से मुझे बेहद दुख हुआ। वे एक बेहतरीन व्यक्ति थे। उनके साथ मेरी कई यादें जुड़ी है। वीनस फैमिली के सभी लोगों के साथ मेरी प्रार्थनाएं हैं।' सिंगर मीका सिंह ने भी शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, 'मेरे दोस्त और वीनस म्यूजिक कंपनी के मालिक चंपक जैन जी के निधन से बहुत दुखी और शॉक्ड हूं। वो बहुत ही अच्छे और मदद करने वाले इंसान थे। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें।' 

 


- प्रोड्यूसर-डायरेक्टर अनिल शर्मा ने भी शोक व्यक्त किया। उन्होंने ट्वीट पर अपनी श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, 'बेहद दुखी और शॉक्ड हूं, बहुत ही विनम्र चंपक जैन के असामयिक निधन पर। वो एक महान दोस्त था ... चंपक जी आप बहुत याद आएंगे ... शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना ... ' 

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Manmohan Singh को हमेशा चुभती थी ये बात, योगी के मंत्री ने बताया अनसुना किस्सा
Manmohan Singh Passed Away: मंनमोहन सिंह के इन कारनामों ने बदली थी भारत की तस्वीर
LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
Manmohan Singh Death News: जब नवजोत सिंह सिद्धू ने मांगी थी मनमोहन सिंह से माफी #Shorts
Manmohan Singh Last Rites: कब और कहां होगा होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार? क्या है प्रोटोकॉल