अबू सलेम बन महेश मांजरेकर से मांगी 35 करोड़ की फिरौती, पुलिस ने धर दबोचा 32 साल के आरोपी को

मुंबई। एक्टर-डायरेक्टर महेश मांजरेकर से 35 करोड़ रुपए की फिरौती मांगने की खबर आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले दो दिन से उन्हें मैसेज कर फिरौती की मांग की जा रही थी। मैसेज भेजने वाला खुद को अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम बता रहा था। महेश मांजरेकर ने मामले की शिकायत की, जिसके बाद मुंबई पुलिस की एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने मामला दर्ज कर आरोपी को धर दबोचा है।

मुंबई। एक्टर-डायरेक्टर महेश मांजरेकर से 35 करोड़ रुपए की फिरौती मांगने की खबर आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले दो दिन से उन्हें मैसेज कर फिरौती की मांग की जा रही थी। मैसेज भेजने वाला खुद को अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम बता रहा था। महेश मांजरेकर ने मामले की शिकायत की, जिसके बाद मुंबई पुलिस की एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने मामला दर्ज कर आरोपी को धर दबोचा है।

Latest Videos

रिपोर्ट्स के मुताबिक, दादर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज हुआ है। एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने 32 साल के एक शख्स को रत्नागिरी से गिरफ्तार किया है। मांजरेकर को जिस सिम से फोन आया वह इसी शख्स के नाम पर थी। फिलहाल, पुलिस की टीम इस मामले की जांच कर रही कि क्या वाकई इस शख्स के संबंध अबू सलेम से हैं या यह उसके नाम पर फर्जी ढंग से पैसे वसूलने का काम कर रहा था।

Mahesh Manjrekar and Deepti Naval to star in a web-series - Times of India

वहीं, इस मामले में महेश मांजरेकर ने कहा, मुझे मैसेज आए थे, जिसमें पैसों की डिमांड की गई थी। इसके बाद मैंने वो मैसेज पुलिस को दे दिए और अब उस शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है। महेश ने कहा कि वो पागल था, जो उसने मुझे लोकल फोन से मैसेज किया।

बता दें कि महेश मांजरेकर ने संजय दत्त के साथ फिल्म 'वास्तव' से बॉलीवुड में एंट्री की थी। उन्होंने सलमान खान की सुपरहिट फिल्म वांटेड, दबंग, बॉडीगार्ड और रेडी में भी अलग-अलग किरदार निभाए हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?