अबू सलेम बन महेश मांजरेकर से मांगी 35 करोड़ की फिरौती, पुलिस ने धर दबोचा 32 साल के आरोपी को

मुंबई। एक्टर-डायरेक्टर महेश मांजरेकर से 35 करोड़ रुपए की फिरौती मांगने की खबर आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले दो दिन से उन्हें मैसेज कर फिरौती की मांग की जा रही थी। मैसेज भेजने वाला खुद को अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम बता रहा था। महेश मांजरेकर ने मामले की शिकायत की, जिसके बाद मुंबई पुलिस की एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने मामला दर्ज कर आरोपी को धर दबोचा है।

Asianet News Hindi | Published : Aug 27, 2020 12:38 PM IST

मुंबई। एक्टर-डायरेक्टर महेश मांजरेकर से 35 करोड़ रुपए की फिरौती मांगने की खबर आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले दो दिन से उन्हें मैसेज कर फिरौती की मांग की जा रही थी। मैसेज भेजने वाला खुद को अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम बता रहा था। महेश मांजरेकर ने मामले की शिकायत की, जिसके बाद मुंबई पुलिस की एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने मामला दर्ज कर आरोपी को धर दबोचा है।

Latest Videos

रिपोर्ट्स के मुताबिक, दादर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज हुआ है। एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने 32 साल के एक शख्स को रत्नागिरी से गिरफ्तार किया है। मांजरेकर को जिस सिम से फोन आया वह इसी शख्स के नाम पर थी। फिलहाल, पुलिस की टीम इस मामले की जांच कर रही कि क्या वाकई इस शख्स के संबंध अबू सलेम से हैं या यह उसके नाम पर फर्जी ढंग से पैसे वसूलने का काम कर रहा था।

Mahesh Manjrekar and Deepti Naval to star in a web-series - Times of India

वहीं, इस मामले में महेश मांजरेकर ने कहा, मुझे मैसेज आए थे, जिसमें पैसों की डिमांड की गई थी। इसके बाद मैंने वो मैसेज पुलिस को दे दिए और अब उस शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है। महेश ने कहा कि वो पागल था, जो उसने मुझे लोकल फोन से मैसेज किया।

बता दें कि महेश मांजरेकर ने संजय दत्त के साथ फिल्म 'वास्तव' से बॉलीवुड में एंट्री की थी। उन्होंने सलमान खान की सुपरहिट फिल्म वांटेड, दबंग, बॉडीगार्ड और रेडी में भी अलग-अलग किरदार निभाए हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

शर्म नहीं आती, बाहर आओ...जबरदस्त एक्शन में IAS टीना डाबी-वीडियो वायरल
मुख्यमंत्री आतिशी ने भरा महिला कार्यकर्ता का कान और वो टूट पड़ी, BJP ने शेयर किया वीडियो
देश के लिए मर-मिटने वालों का सम्मान नहीं कर सकती कांग्रेस # shorts
हरियाणा में सीएम योगी ने क्यों की जहन्नुम की बात, देखें वीडियो
उप मुख्यमंत्री के दबंग और नाबालिग बेटे का टशन, पुलिस के सामने बनाया रील