KK Net worth: जानें पत्नी और बच्चों के लिए कितनी प्रॉपर्टी छोड़ गए केके, एक गाने का चार्ज करते थे इतना

सिंगर केके अब हमारी बीच नहीं रहे। बीती रात एक परफॉर्मेंस के दौरान दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वे 53 साल के थे। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. छोड़ आए हम वो गलियां.., दस बहाने करके ले गई दिल.. तड़प तड़प के इस दिल से.. हम रहे या न रहे.. तू जो मिला हो गया सब हासिल.. जैसे शानदार गानों को अपनी आवाज देने वाले सिंगर केके (KK Death) अब हमारे बीच नहीं रहे। मंगलवार रात वे कोलकाता में एक लाइव परफॉर्मेंस दे रहे है और इसी दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उनकी हार्ट अटैक से मौत हो गई। उनके निधन पर पीएम मोदी से लेकर बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स तक ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। केके के जाने से बॉलीवुड इंडस्ट्री हिल गई है। उनके साथी सिंगर अभी भी उनके निधन पर यकीन नहीं कर पा रहे है। बता दें कि दिल्ली के रहने वाले केके के परिवार में पत्नी ज्योति और दो बच्चे तमारा और नकुल है। बता दें कि केके अपने पीछे परिवारवालों के लिए करोड़ों की प्रपॉर्टी छोड़ गए है। वे एक गाने के लिए अच्छी खासी रकम वसूल करते थे। 


50 करोड़ की प्रॉपर्टी छोड़ गए घरवालों के लिए
केके बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक जाना पहचाना नाम था। उन्होंने ऐसे हिट गानों को अपनी आवाज दी जिन्हें लोग कभी नहीं भूला पाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वे करीब 50 करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक थे। उनका दिल्ली में एक आलीशान घर है। इसके अलावा वे कारों के भी शौकिन थे। उनके पास मर्सडीस बेंच ए क्लास, ऑडी आरएस 5, जीप चेरोकी जैसी गाड़ियां थी। हाल ही में उन्होंने ऑडी आरएस 5 खरीदी थी, जिसकी फोटो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। 

Latest Videos


एक लाइव कॉन्सर्ट का चार्ज करते थे इतना
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो केके एक लाइव कॉन्सर्ट का करीब 10 से 15 लाख रुपए चार्ज करते थे। वहीं, एक गाने के लिए वे तकरीबन 5 से 6 लाख रुपए फीस लेते थे। बता दें कि उन्होंने सिर्फ हिंदी में ही नहीं बल्कि कन्नड़, तमिल, तेलुगु, मराठी, मलयालम, गुजराती सहित अन्य भाषाओं में भी गाने गाए थे। यूं तो केके ने म्यूजिक एल्बम पल से अपना करियर शुरू किया था। वहीं, उन्होंने बॉलीवुड में पहली बार फिल्म माचिस में गाने का मौका मिला था। इस फिल्म का गाना छोड़ आए हम वो गलियां.. आज भी लोगों की जुबान पर है। वहीं, 2000 में आई संजय लीला भंसाली की फिल्म हम दिल दे चुके सनम  के लिए उन्होंने तड़प तड़पकर इस दिल से.. गाना गाकर लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बना ली थी। इस गाने के लिए उन्हें बेस्ट सिंगर का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था। 

 

ये भी पढ़ें
बचपन की दोस्त को केके ने बनाया था हमसफर, संगीत की ट्रेनिंग नहीं लेने के बावजूद थे एक बेहतरीन सिंगर

KK Death: सामने आया वह वीडियो जब परफार्मेंस के दौरान KK की तबीयत हुई खराब, बोले- अस्पताल ले चलो

KK Death: क्या हुआ था केके के साथ लाइव कॉन्सर्ट के दौरान, जानें उस आखिरी पल के हर मिनट के बारे में 

केके ही नहीं इन सिंगर्स की भी हुई लाइव कॉन्सर्ट के दौरान मौत, मलयालम गायक संग एक दिन पहले हुआ ऐसा हादसा

KK Death: अक्षय कुमार-अजय देवगन से लेकर करन जौहर तक ने जताया दुख, पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री शोक में

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह