75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल का आयोजन 17 मई से फ्रांस में किया जा रहा है। इस बार इस इवेंट में बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड स्टार्स का जलवा देखने मिलेगा।
मुंबई. एंटरटेनमेंट की दुनिया के सबसे बड़े इवेंट कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival 2022) का आयोजन 17 मई से किया जाएगा। फ्रांस में आयोजित इस फेस्टिवल का इस बार 75वां साल है। 75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल को लेकर सभी में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। आयोजकों ने भी इवेंट को खास बनाने की तैयारी कर रखी है। आपको बता दें कि इस ये फेस्टिवल इंडियन सेलिब्रिटीज के लिए भी खास रहेगा। दरअसल, इस बार इस इवेंट के रेड कारपेट पर बॉलीवुड-टॉलीवुड के सेलेब्स से लेकर मिनिस्टर्स तक वॉक करते नजर आएंगे। खबरों की मानें तो अक्षय कुमार (Akshay Kumar) पहली बार कान्स के रेड कारपेट पर अपना जलवा बिखेरते नजर आएंगे। वहीं, एक खुशखबरी ये भी है दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) कान्स फिल्म फेस्टिवल के जूनी मेंबर्स में शामिल किया गया है।
पूजा हेगड़े से नयनतारा तक का रहेगा जलवा
कान्स फिल्म फेस्टिवल कई मायनों में इस बार खास होने वाला है। इस इवेंट में भारत से लेकर दुनियाभर के सेलेब्स रेड कापरेट पर स्टाइलिश लुक के साथ नजर आएंगे। आपको बता दें कि इवेंट के ओपनिंग डे पर ही इंडियन डेलीकेट्स रेड कारपेट पर नजर आएंगे। केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर भारत से कान्स में प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे। इनके अलावा इवेंट के रेड कारपेट पर अक्षय कुमार, पूजा हेगड़े, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, साउथ एक्ट्रेस नयनतारा, डायरेक्टर शेखर कपूर, संगीतकार रिकी रेज, प्रोड्यूसर आर माधवन भी नजर आएंगे। आपको बता दें कि जब भारत अपनी आजादी के 75वें वर्ष का जश्न मना रहा है और आजादी का अमृत महोत्सव शुरू किया है, वहीं, भारत और फ्रांस भी अपने 75 साल के एसोसिएशन का जश्न मना रहे हैा, जो कान्स फिल्म फेस्टिवल है। इसके अलावा इतिहास में पहली बार भारत को आधिकारिक तौर पर कंट्री ऑफ ऑनर नामित किया गया है, जो आगामी मार्चे डू फिल्म से कान्स फिल्म फेस्विटव के साथ आयोजित किया जा रहा है। इस शीर्षक के तहत 5 नए स्टार्ट-अप्स को ऑडियो-विजुअल इंडस्ट्री को पिच करने का मौका दिया जाएगा।
10 प्रोफेशनल लेंगे हिस्सा
आपको बता दें कि एनिमेशन डे में 10 प्रोफेशनल्स भाग लेंगे। इस साल के फेस्टिवल का मुख्य आकर्षण में आर. माधवन की फिल्म का विश्व प्रीमियर होगा, जिसका शीर्षक रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट है, जो भारतीय अंतरिक्ष के पूर्व वैज्ञानिक और एयरोस्पेस इंजीनियर नंबी नारायणन के जीवन पर आधारित है। माधवन द्वारा निर्मित फिल्म का प्रीमियर 19 मई को किया जाएगा। भारत को गोज टू कान्स सेक्शन में 5 चुनिंदा फिल्मों को पिच करने का भी मौका दिया गया है। ये मूवीज फिल्म मार्केट के तहत डब्ल्यूआईपी लैब का हिस्सा हैं। ओलंपिया स्क्रीन नामक से एक सिनेमा हॉल 22 मई को अप्रकाशित फिल्मों की स्क्रीनिंग के लिए भारत को डेडिकेट किया गया है।
ये भी पढ़ें
Prithviraj के लिए अक्षय कुमार ने वसूली मोटी रकम, संजय दत्त-मानुषी छिल्लर सहित इनको मिली इतनी फीस
समुंदर किनारे श्रिया सरन ने लगाया हॉटनेस का तड़का, बेटी के साथ पानी में डुबकी लगाती आई नजर, PHOTOS
PHOTOS: पूजा बेदी से ज्यादा बोल्ड और सेक्सी है उनकी बेटी अलाया, लाडली वजह से मां ने भुगती थी 1 सजा
आमिर खान की बेटी आयरा ने हॉट अंदाज में मनाया अपना बर्थडे, देखें सेलिब्रेशन की 10 तस्वीरें